काफी समय से हम अपने इस ब्लॉग पर अलग – अलग सपनों की जानकारी दे रहे हैं, जिसके बाद कई लोगो के मैॉसेज आ रहे हैं की सपने में बैल को गुस्से में देखना-sapne mein Bail ko gusse mein dekhna शुभ है या आशुभ ?
यूं तो सपना आना एक सामान्य मनौविज्ञानिक घटना है लेकिन दिक्कत तब मगर भारत और दुनिया भर के कई देशों में सपनों को लेकर एक अलग विज्ञान ही बन गए है जिनका मानना होता है की सपने आने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं,
जब बार – बार एक ही सपना रीपीट होने लगता है तो फिर व्यक्ति और भी ज्यादा परेशान हो जाता है, ऐसे कुछ सपने बैल से जुड़े है, कई लोगो को अक्सर बैल से रीलेटेड सपने आते रहते हैं जैसे सपने में बैल का हमला करते हुए देखना या सपने में बेल का पीछे पड़ना ?
तो अगर आप भी इन सपनों से परेशान हैं तो घबराएं नही क्योकि इस पोस्ट में ना केवल हम आपको सपने में बैल को गुस्से में देखना का अर्थ बताएं बल्कि बैल से जुड़े दूसरे सपनों की भी डीटेल जानकारी देंगे, जिसके बाद आपको कहीं और नही भटकना पडेगा,
तो आइये दोस्तों बिना देरी किये आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं सपने में बैल देखना ( sapne me bail dekhna ) शुभ है या अशुभ
सपने में बैल को गुस्से में देखना – sapne mein Bail ko gusse mein dekhna

अगर आप इस सपनों को बार – बार देख रहे हैं तो आपको थोड़ा सतर्क हो जाना चाहिये क्योकि स्वप्न शास्त्र की माने तो सपने में बैल को देखना आने वाली कई अशुभ घटनाओं का संकेत हो सकता है ।
अगर बैल को स्वप्न में गुस्से में देख रहे हैं तो इसका सीधा अर्थ है की आपके साथ कुछ अशुभ घटना हो सकती है क्योकि अगर हम ज्योतिष शास्त्र की माने तो सपने में गुस्सैल बैल का देखने का मतलब है की आपका कोई छुपा दुश्मन अपने मन में तीव्र ईष्या या क्रोध की भावना रखा हुआ,
अर्थात आपको सतर्क रहने की जरूरत है क्योकि कई बार व्यक्ति तीव्र भावनाओं में आकर अपवी बुध्दि खो बैठता है, और हर हाल में विरोधी पार्टी को हानि पहुचाने की कोशिश करता है ।
यदि आप अपने परिवार या रिश्तों की तरफ आंख मूंद कर बैठे है तो थोडे हाथ – पैर मारने की जरूरत हो सकती है क्योकि कुछ स्वप्न शास्त्रियों का ये भी कहना है सपने में बैल को गुस्से में देखना परिवार या रिश्तों में होने वाले टकराव को भी दर्शाता है ।
Read also >>> सपने में सांड को गुस्से में देखना: आने वाली मुसीबत या शुभ संकेत? जरूर जानें
सपने में बैल को लड़ते हुए देखना – sapne me bail ko ladte hue dekhna
कई लोग इस सपने को ऊपर वाले सपने से Confuse कर सकते हैं लेकिन इस स्वप्न में बैल की स्थिति अलग है So सपने का मतलब भी अलग हो सकता है ।
इसलिए ये जानना भी जरूरी है की सपने में बैल को लड़ते हुए देखना शुभ है या अशुभ ? तो मित्रों अगर हम ज्योतिष तथा स्वप्न शास्त्र की दृष्टि से देखें तो इसका एक नही बल्कि कई अर्थ निकल रहे हैं,
सपने में दो बैल यदि आपस में लड़ रहे हैं तो इसका अर्थ हो सकता है की आपके दुश्मन एक्टिव हो गए हैं जिस कारण आपको उनसे प्रतिस्पर्धी के साथ चुनौती भी मिल सकती है।
इसलिए इस सपने से पता लगता है की निकट भविष्य में आपके सामने कोई बडा विवाद या टकराव सामने आ सकता है । बहरहाल ये बस एक संकेत मात्र है और यदि आप थोड़ा चौकस रहते हैं और लोगो के साथ थोड़ी सतर्कता रखते हैं तो इससे निपटा जा सकता है ।
सपने में बैल को भागते हुए देखना – sapne me bail ko bhagte dekhna
दोस्तों अगर ज्योतिष शास्त्र की नज़र से देखें तो बैल का सबंध वृषभ राशि और शुक्र ग्रह से माना जाता है तो सपने में भागते बैल से सकेंत मिलता है की शुक्र से जुड़े धन, सुख-सुविधा या संबंधों में दिक्कत पेश आ सकती है ।
अगर ये सपना एक बार से ज्यादा आ रहा है तो ये बताता की आपके जीवन में कोई स्थिति नियंत्रण से बहार जा रही है और आपको संभलने की जरूरत है ।
वहीं अगर हम स्वप्न शास्त्र की माने तो भागता बैल अवसर खोने, असुरक्षा और जीवन में अस्थिरता का चिन्ह है।
Read Also >>> सपने में पंडित से बात करना | जाने पुरा मतलब और शुभ तथा अशुभ संकेत
सपने में बैल का हमला करते हुए देखना – sapne mein bail ko hamla karte hue dekhna
बैल को ताकत और बल का प्रतीक माना जाता है वहीं सपने में बैल का हमला करते हुए देखना दर्शाता है की आपको किसी छिपे शत्रु से अचानक धोखा या चुनौती मिल सकती है ।
सपने में सफेद बैल देखना कैसा होता है – sapne me safed bail dekhna kaisa hota hai
अभी तक हमने आपको जो बैल से जुड़े सपने बताए उससे ये सपना काफी अलग है, क्योकि यहां सफेद रंग का जिक्र है जोकि शुभता, शांति, धर्म और शुध्दता से जुड़ा होता है ।
तो जो लोग पूछते हैं की सपने में सफेद बैल देखना कैसा होता है ? तो उनको हम बता दें की ये सपना अत्यंत शुभ होता है,
कुछ लोग सपने में दो सफेद बैल भी देखते हैं इसलिए आपको इसका मतलब भी पता होना चाहिये, सपने में दो सफेद बैल देखने का अर्थ है की आपके जीवन में धन, वृध्दि और सुख आ सकता है,
पैसे से जुड़ी जो दिक्कतें थी वो दूर हो सकती है और आपको अनजान रास्तों से धन लाभ हो सकता है ।
सपने में सफेद बैल को मारते हुए देखना – sapne me safed bail ko marte dekhna
दोस्तों यूं तो सपने में सफेद बैल का दिखना एक शुभ संकेत होता है मगर सपने में सफेद बैल को मारते हुए देखना इसका पूरा अर्थ बदल देता है,
आमतौर पर स्वप्न में सफेद बैल का दिखना अच्छा माना जाता है लेकिन वही बैल अगर आपको मार रहा है या हमला कर रहा है तो वो एक नकारात्मक सपना है,
ये बताता है की आपकी लाइफ में कोई सकारात्मक चीज़ क्षीण हो रही है ।
सपने में काला बैल देखना कैसा होता है – sapne me kali bail dekhna kaisa hota hai ?
दोस्तों जैसा की हमने आपको पहले भी कहा बैल का वृषभ राशि और शुक्र ग्रह से रीलेटेड होता है मगर इसका काला रंग होना दर्शाता है की शुक्र पर शनि ग्रह या राहु का असर बढ़ रहा है।
यानि इसका प्रभाव आपके सबंधों से लेकर धन और दाम्पत्य जीवन तक पर पड सकता है, इस सपने से इशारा मिलता है की आपको शनि और शुक्र से जुड़े दोष शांत करने की जरूरत है।
सपने में लाल बैल देखना – sapne me lal bail dekhna
ये सपना ऊपर बताए गए सभी सपनों से अलग है क्योकि इसमें बैल का रंग ऐसा है जो आमतौर पर देखने को नही मिलता, लाल रंग को तेज़ ऊर्जा, संघर्ष या अचानक होने वाली घटनाओं का प्रतीक माना जाता है
इसलिए सपने में लाल बैल देखना दर्शाता है की आपके जीवन में टकराव, चोट या झगड़े की संभावना है।
Read also >>> किसी ने कुछ किया है कैसे पता करें? काला जादू या टोना-टोटका, हैरान करने वाला सच!
निष्कर्ष
so friends इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बैल से जुड़े कई अलग – अलग सपनों के बारे में बताया खासतौर से हमने सपने में बैल को गुस्से में देखना – sapne mein Bail ko gusse mein dekhna शुभ होता है या अशुभ इसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया,
I hope इस Artical से आपको कुछ अच्छा जानने को मिला होगा, आगे भी इसी प्रकार के Posts को पढ़ते रहनो के लिए हमारे टेलिग्राम ग्रुप को जॉइन करें और हमारे ब्लॉग Hindiv.com पर विजिट करते रहें ।