भारतीय घरों में छिपकली का दिखना आम बात है, लगभग हर घर में आपको दिवारों पर छिपकली के दर्शन हो जाएगे। लेकिन ऐसा आमतौर पर दिन में होता है और तब इतना कोई ध्यान भी नही देता, लेकिन क्या हो अगर आपको रात में भी छिपकली दिखने लगे ? रात में छिपकली देखने का मतलब ( raat mein chipkali dekhne ka matlab ) क्या है ?
दरअसल कई प्रोचीन मान्यताओं पर नजर डाले तो छिपकली किस समय और किस स्थान पर दिख रही है उससे कई घटनाओं के संकेत मिलते है। दक्षिण भारत में तो गौली शास्त्र’ (छिपकली शास्त्र) तक बना हुआ है जिसमें लिखा है की छिपकली घर के किस दिशा में दिखने से आने वाली शुभ तथा अशुभ घटनाओं का अंदाजा लगाया जा सकता है ।
वहीं कुछ लोग छिपकली को माता लक्ष्मी से जुड़ा मानते हैं और उनका कहता है की घर में छिपकली दिखना सौभाग्य का प्रतीक होता है ।
तो आखिर इसके पीछे क्या राज़ है ? घर में छिपकली देखना शुभ या अशुभ ( ghar mein chipkali dekhna shubh hai ya ashubh hai ) आइये इसके बारे में हम आपको डीटेल जानकारी देते हैं ।
रात में छिपकली देखने का मतलब – Raat mein chipkali dekhne ka matlab

स्वप्न शास्त्र की माने तो छिपकली का दिखना, उसका खास जगहों पर गिरना या अजीब तरीके से आवाज़ निकालना, हर हरकत किसी ना किसी घटना का संकेत देती है ।
इस विद्या का उल्लेख हमें प्राचीन तमिल नाडु के “मुघा गौली शकुन” ग्रंथ में देखने को मिलता है। ग्रंथ के अनुसार छिपकली से हमें कई शुभ तथा अशुभ संकेत देखने को मिलते हैं ।
ज्योतिष शास्त्र में छिपकली “केतु ग्रह” का प्रतीक मानी जाती है और जैसा की आप लोगो को पता होगा की अदृश्य शक्ति, रहस्य, आध्यात्मिकता और अनजानी घटनाओं से जुड़ा माना जाता है ।
यानि अगर हम सही से गौर करें तो रात में अचानक से छिपकली दिखने का मतलब है की आपके आसपास कोई छिपा हुआ या अप्रत्याशित परिवर्तन होने वाला है। अब ये परिवर्तन मनोविज्ञान या जीवन की दिशा दोनों से जुड़़ा हो सकता है ।
सुबह-सुबह छिपकली देखने से क्या होता है

अभी ऊपर हमने आपको रात में छिपकली देखने का मतलब क्या होता है ? उसके बारे में जानकारी दी, लेकिन कई बार लोगों की सुबह के टाइम भी छिपकली पर नजर पड़ जाती है जिसके बाद उनके दिमाग में सवाल घूमने लगता है की सुबह-सुबह छिपकली देखने से क्या होता है। सुबह का समय दैवीय तथा शुभ संकेतों से जुड़ा होने के कारण सुबह-सुबह छिपकली दिखना शुभ माना जाता है
बेडरूम में छिपकली का होना

बेडरुम की दिवार पर अगर छिपकली बार – बार दिख रही है तो ऐसा माता जाता है की निकट व्यक्ति के विचार या इरादों में बदलाव हो सकता है, क्योकि बार – बार बेडरूम में छिपकली दिख रही है तो साफ अर्थ है की उस जगह की ऊर्जा में असंतुलन पैदा हो रहा है ।
Read also >>> सपने में ट्रेन का इंजन देखना क्या संकेत देता है? Sapne Mein Train Ka Engine Dekhna
बाथरूम में छिपकली देखना
बेडरूम के अलावा बाथरूम भी घर का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है इसलिए यहां अगर छिपकली दिखती है तो उसको इग्नोर ना करें क्योकि इसके पीछे भी कई महत्वपूर्ण संकेक छिपे हो सकते हैं ।
देखिये प्राचीन गौली शास्त्र की मान्यताओं पर अगर गौर किया जाए तो जिस स्थान पर छिपकली दिखती है उस जगह की ऊर्जा के बारे में संकेत मिलते है।
ये घटना असल में भविष्य में होने वाली घटनाओं के बजाय मानोदशा को ज्यादा प्रतिबिंव करती है, अगर किसी बात या घटना को लेकर आपको अपराधबोध या गलती महसूस होती है तो छिपकली का बाथरूम में होना उसी का संकेत है, ये घटना बताती है की आपको विचारों या कर्मों की शुद्धि की जरूरत है ।
घर में छिपकली का होना शुभ या अशुभ
कई लोगो के मन में ये बात भी आती है की जब छिपकली को इतना रहस्यमयी प्राणी माना जाता है तो क्या घर में छिपकली का होना शुभ है या अशुभ ?
छिपकली का घर में होना शुभ संकेत है या अशुभ इसका कोई सीधा जबाव नही है क्योकि शकुन शास्त्र, वास्तु शास्त्र और ज्योतिष तीनों के मुताबिक शुभ या अशुभ संकेत छिपकली की परिस्थिति, दिशा और समय पर निर्भर करता है।
अगर हम खासतौर से शकुन शास्त्र पर गौर करें तो इसने कभी छिपकली को शुभ या अशुभ प्राणी नही बताया बल्कि संकेत देने वाला जीव कहा गया है ।
जैसे कुछ लोग कहते हैं की अगर आपके घर में छिपकली दिखाई देती है तो समझ लीजिए ये काम होने वाला है ( Agar aapke ghar me chipkali dikhayi deti hai to samajh le ye kaam hone wala hai ) तो उन पर ज्यादा ध्यान ना दें क्योकि छिपकली मात्र एक जीव है ।
Read also >>> सपने में पंडित से बात करना | Sapne Mein Pandit Se Baat Karna जाने पुरा मतलब और शुभ तथा अशुभ संकेत
मरी हुई छिपकली देखने से क्या होता है
अब यहां छिपकली की स्थिति साफ बतलाई गई है तो ये अन्य छिपकली से जुड़े संकेतों की तुलना में खास माना गया है क्योकि इस संकेत में छिपकली की स्थिति साफ – साफ स्पष्ट रूप से बताया गया है ।
इसलिए इस संकेत को काफी प्रभावशाली संकेत माना गया है, मरी हुई छिपकली को अक्सर “समाप्ति और शुद्धि” का इशारा माना गया है।
तो अगर आप मरी हुई छिपकली देखते हैं तो इसका अर्थ है की पुराना विवाद, डर या नकारात्मक प्रभाव जल्द खत्म हो सकते हैं यानी नकारात्मक ऊर्जा का दूर हो सकती है ।
दो छिपकली एक साथ देखना
दो छिपकली को एक साथ यानी जोड़े में देखना एक खास संकेत की ओर इशारा करता है। जोड़ा यानी सबंध, अर्थात छिपकली का जो भी प्रभाव होगा ( शकुन शास्त्र के अनुसार ) वो रिश्तों और करीबी सबंधों पर होगा ।
असल में दो छिपकलियों का जोड़ो में दिखना इस बात का संकेत है की परिवार या रिश्तों में बदलाव के आसार है, और किसी पति – पत्नी के मधुर रिश्तों में मीठी नौक – छोंक हो सकती है ।
छिपकली को ज्योतिष और वास्तु में केतु ग्रह का प्रतीक माना गया है और जब दो छिपकली दीखें तो राहु-केतु प्रभाव सक्रिय हो रहा है जोकि दो चीज़ों या दो व्यक्तियों के बीच परिवर्तन के हालतों को दिखा रहा है।
अगर आप सही निर्णय लेते है, थोड़ा सकारात्मक रवैया रखते हैं तो इन झगड़ो को टाला भी जा सकता है क्योकि ये संकेत मात्रा है, ऐसा होना निश्चित नही है ।
घर में काली छिपकली का होना

घर में काली छिपकली का होना एक खास संकेत देता है क्योकि यहां आपको उसका रंग दिख रहा है जोकि काला है जिसकी वजह से विशेष संकेत माना जा सकता है ।
आमतौर पर हम सिर्फ छिपकली के काले रंग के आधार पर उसको शुभ अशुभ नही बता सकते क्योकि उसका स्थान तथा दशा भी उतनी ही जरूरी है लेकिन आमतौर पर शकुन शास्त्र का मानना यही की काली छिपकली वहीं दिखती है जहां नकारात्मक ऊर्जा छिपी हुई होती है ।
तो एक बार इस बात पर भी गोर करें की किसी खास जगह पर आपको बार – बार काली छिपकली तो नही दिख रही ? क्योकि अगर ऐसा होता है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिये, ये इस बात का संकेत है की किसी क्षेत्र में ऊर्जा असंतुलन या नकारात्मक प्रभाव बढ़ रहा है।
ऐसी स्थिति में आप नीचे दिये गये उपायों को आजमा सकते हैं –
- घर में साफ – सफाई रखें और कौनों में गंदगी जमा ना होने दें।
- नवग्रह शांति और हनुमान चालीसा से भी वातावरण सकारात्मक होता है।
- कपूर और दीपक भी जला सकते हैं।
- गंगाजल या गौमूत्र से छिड़काव भी करा जा सकता है।
- कपूर, नीम या सेंधा नमक को कोनों में डालने से भी नकारात्मक ऊर्जा से बचाव होता है ।
सारांश
तो दोस्तों हमेशा की तरह आज भी हमने आपके साथ एक काम की पोस्ट शेयर की जिसमें हमने आपको डीटेल में रात में छिपकली देखने का मतलब – raat mein chipkali dekhne ka matlab के बारे में बताया तथा इससे जुड़ी जो भी जरूरी जानकारी थी वो भी आपसे शेयर करी ।
आशा करता हूं की आपको आज कुछ नया जानने को मिला होगा, अगर इसी तरह के Posts आगे भी पढ़ते रहना चहाते हैं तो आज ही हमारे Blog ko subscribe करें और टेलिग्राम चैनल से भी जुड़े।