पूरे शरीर को गोरा करने वाली टेबलेट : 5+ बेस्ट गोरा होने की दवा, टेबलेट, मेडिसिन Pure Sharir Ko Gora Karne Wali Tablet

भारतीय समाज में गोरी चिमड़ी का कितना महत्व है ये हमें आपको बताने की जरूरत नही है क्योकि लड़के हों या लड़कियां सभी अंधा – धूंध पैसा बर्वाद करते हैं Fair और Glowing स्किन के लिए, यही वजह है की लोग बडी तदात में इंटरनेट पर पूरे शरीर को गोरा करने वाली टेबलेट के बारे में काफी ज्यादा सर्च करते हैं,

लोग गोरे होने को लेकर इतने दिवाने हैं की सही और गलत का फर्क तक भूल गए हैं, उनको हर हाल में बस गोरा दिखना फिर चाहें बाद में उनको कितना भी नुकसान भुगतना पडे,

तो अगर आप भी ऐसी मानसिकता रखते हैं तो आपको बता दूं की मैं आपको यहां ऐसी कोई जादुई दवा नही बता रहा जिससे आप एकदम से काले से गोरा हो जाएं, बल्कि यहां दी गई दवाएं आपकी त्वचा के कलर में सुधार कर के उसको Glowing और दमकता हुआ बनाएंगी,

जिससे आपकी स्किन पहले से ज्यादा हैल्दी और Glowing लगेगी और आप Confidence भी फील करेंगे ।

तो दोस्तों आपका ज्यादा टाइम बर्वाद ना करते हुए सीधे जानते हैं pure sharir ko gora karne wali tablet के बारे –

पूरे शरीर को गोरा करने वाली टेबलेट – pure sharir ko gora karne wali tablet

पूरे शरीर को गोरा करने वाली टेबलेट
पूरे शरीर को गोरा करने वाली टेबलेट

दोस्तों अगर आप बाजार या Online गोरा होने की टेबलेट का नाम ( gora hone ki tablet ka naam ) सर्च करेंगे तो आपको तमाम किस्म की दवाएं मिल जाएंगी जिनमें भर- भर के हानिकारक कैमिकल मिले होते है,

इनको यूज कर के लगता है की तुरंत लाभ मिल रहा है लेकिन यकीन मानिये लंबे समय तक यूज करने पर आपको गंभीर Side effects भी भुगतने पड सकते हैं ।

इसलिए अधिकतर स्किन कलर को Improve करने के लिए ग्लूटाथियोन ( glutathione ) नाम की दवा का यूज किया जाता है, त्वचा के रंग को सुधारने के लिए फिलहाल मार्केट में इससे बेहतर कोई दूसरी दवा नही है इसलिए जब भी कोई पूरे शरीर को गोरा करने वाली टेबलेट के बारे में सर्च करता है तो सबसे पहले इसी दवा का नाम आता है,

देखिये ये बात तो आप लोग मानेंगे की चेहरे पर चमक और निखार पाने के लिए बहार से स्किन केयर करने के अलावा Skin को पुरा पोषण देना भी जरूरी होता है जिसमें सबसे मुख्य न्यूट्रीशन में से एक है ग्लूटाथियोन, वैसे तो आप इसे डाइट के माध्यम से भी ले सकते हैं लेकिन जल्दी रिजल्ट पाने के लिए लोग अक्सर इसके सप्लीमेंट का भी यूज करते हैं ।

अब आपके मन में सवाल घूम रहा होगा की आखिर ये ग्लूटाथियोन है क्या और कैसे काम करता है ? तो आपको बता दू की ये एक एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह काम करता है जिसमें एंटीमेलोजेनिक गुण भी पाये जाते हैं,

यह दवा टायरोसाइनेज नाम के एक प्रकार के एंजाइम को बनने से रोक देती है जिससे बॉडी में मेलानिन ( Melanin ) बनने में रूकावट आ जाती है ।

इस सबके चलते झुर्रियां, दाग-धब्‍बों और पिग्मेंटेशन दूर होते हैं जिससे आपको बेदाग और चमकता चेहरा मिलता है ।

Read also >>> गोरा होने की क्रीम पतंजलि : 8 बेस्ट क्रीमें, निखार इतना की खुदको पहचानने से कर दोगे इंकार !

gore hone ki medicine है विटामिन-सी 

जी हां दोस्तों स्किन के लिए आपने अक्सर विटामिन-सी के लाभ जरूर सुने होंगे क्योकि ये स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाने का काम करती है,

यही वजह है की लोग विटामिन सी के सप्लीमेंट्स को गोरा होने की मेडिसिन ( gora hone ki medicine collagen ) भी कहते हैं,

विटामिन सी से collagen प्रोडक्शन बढ़ाने में हैल्प मिलती है जिससे स्किन पहले से ज्यादा लचीली, दमकदार और हैल्दी दिखती है, इससे झाइयां और झुर्रियां भी दूर होती है जिस वजह से व्यक्ति पहले से ज्यादा यंग दिखता है,

इससे ना केवल आपकी स्किन पहले से ज्यादा स्वस्थ बनती है बल्कि आप गोरे भी दिखने लगते हैं, दरअसल इस दवा से हाइपरपिग्मेंटेशन की शिकायक दूर होती है क्योकि विटामिन सी मेलानिन को कम करता है जिससे चेहरे के डार्क स्पोट, निशान और फुंसी – फोडे कम होते है और बेदाग – सास सुथरा चेहरा दिखने लगता है ।

डॉक्टर से सलाह लेने के बाद आप विटामिन सी की टेबलेट को gore hone ki tablet के रूप यूज कर सकते इससे इम्यूनिटी भी बूस्ट होगी ।

गोरा होने की टेबलेट है Oral Tranexamic Acid

हो सकता है आप इस gora hone ki tablet का नाम पहली बार सुन रहे हों क्योकि ये इंडिया में इतनी पोपुलर नही है और आमतौर पर लोगो को पता भी नही होता की इसका उपयोग स्किन के कलर को सुधारने के लिए भी किया जा सकता है ।

कई क्लिनिकल studies और reviews में इसके प्रभाव को जांचा गया है जिससे पता चला है की हाइपरपिगमेंटेशन के इलाज में Oral Tranexamic Acid असरदार है, खैर इसको मुख्य रूप से bleeding disorders के लिए उपयोग किया जाता है,

फिर भी हम आपको इसे यूज करने की सलाह नही देंगे क्योकि ये ऊपर बताई गई दो दवाओं की तुलना में ज्यादा Side effects देती है और कुछ मामलों में तो गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं जैसे माइग्रेन सिरदर्द, पीरियड की अनियमितता, थ्रोम्बोसिस का खतरा वगहरा – वगहरा इसलिए भूल कर भी खुदसे यूज करने से बचें ।

gora hone wala tablet है Hydroquinone

दोस्तों शायद आपको जानकर निराशा हो लेकिन Hydroquinone कोई गोरा होने की टेबलेट का नाम नही है बल्कि ये एक गोरा होने का जेल है जिसको आमतौर पर डॉक्टर उन लोगो को देते हैं जिनकी बॉडी में melanin बढ़ने से त्वचा का कलर डार्क या काला पड चुका है ।

जो लोग skin-lightening के लिए कोई क्रीम ढूढ़ रहे हैं उनको डॉक्टर यही दवा देते है, लेकिन इसका भी बडी सावधानी से यूज करना चाहिये और डारेक्ट गोरा होने के लिए चेहरे पर लगाने से बचना चाहिये,

Hydroquinone को डॉक्टर अक्सर गर्भावस्था या hormonal changes से महिलाओं के शरीर मे आने वाले dark patches से छुटकारा दिलाने या फिर पिंपल के बाद त्वचा पर जो दाग – धब्बे आते हैं उसे दूर करने के लिए देते हैं ।

इसलिए इस gora hone wala medicine को किसी भी हाल में डॉक्टर की अनुमति के बिना यूज करने से बचना चाहिये बरना जो भी साइड इफेक्ट्स होंगे उसके लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे ।

Read also >>> चेहरा / गाल फुलाने का सिरप : 20 best गाल फुलाने का टेबलेट, पाउडर, क्रीम पतंजलि, आयुर्वेदिक दवा अंग्रेजी दवा

gore hone ki dawai है विटामिन ई कैप्सूल

दोस्तों विटामिन ई कैप्सूल भी विटामिन सी के सप्लीमेंट की तरह आपके लिए एक असरदार गोरा होने की दवा ( Gora hone ki dawa ) साबित हो सकता है,

चेहरे की रंगत को सुधारने और Glowing effct देने के लिए ये कैप्सूल काफी पोपुलर है, आपने टीवी या Youtube पर इसका कोई ना कोई एड जरूर देखा होगा ।

विटामिन ई कैप्सूल इसलिए भी खास है क्योकि ये निखार लाने के साथ – साथ चेहरे पर दाग – धब्बे या पिंपल के निशान भी दूर करता हैं इसलिए यंग लोगों के बीच इस दवा का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है ।

अगर आप भी चाहे तो इंटरनेट पर इस दवा के बारे में डीटेल में जानकारी जुटा कर डॉक्टर से परामर्श लेकर यूज कर सकते हैं ।

कुछ जरूरी टिप्स

दोस्तों कुछ लोगों को गलतफैमी होती है की वो सिर्फ पूरे शरीर को गोरा करने वाली टेबलेट, दवा या सिरप का यूज कर के Glowling स्किन पा सकते हैं, लेकिन यकीन मानिये आप सिर्फ सप्लीमेंट और Beauty products के दम पर खूबसूरत स्किन हासिल नही कर सकते, इसके अलावा आपको डाइट और लाइफस्टाइल पर भी प्रोपर ध्यान देना होगा, इसलिए नीचे हम आपको कुछ असरदार टिप्स बता रहे हैं ।

ध्यान रखने वाली बातें

1. फल और सब्जियां खाएं :- जंक फूड और बिजी शैड्यूल के चक्कर में लोग घर में पके हैल्दी खाने से कोसों दूर हो गए है यही वजह है की लोगो को स्वास्थ्यवर्धक खाद्य जैसे फल और सब्जियां नही मिल पाते जोकि हेल्दी, ग्लोइंग और दमकते चेहरे के लिए बेहद जरूरी है ।

2. प्रोटीन युक्त आहार लें  :- प्रोटीन बॉडी में collagen बनाने में मदद करता है जिससे उस पर जवां और लचीला लुक आता है ।

3. हैल्दी फैट :- अपनी डाइट में हैल्दी फैट जरूर शामिल करें इससे Skin सोफ्ट बनने के साथ टाइट भी होती है जिससे झुर्रियां दूर करने में मदद मिलती है ।

4. ज्यादा पानी पियो :- अच्छी स्किन के लिए हर व्यक्ति को डेली 2.5–3 लीटर पानी पीना चाहिये इससे शरीर से टॉक्सिन बहार निकलते हैं ।

5. नशीली चीजें से दूर रहें :- नशीले पदार्थ जैसे एल्कोहल, शराब, बीयर, खैनी, सिगरेट और गुटखा वगहरा से दूर रहें, ये Overall health को नुकसान पहुचाते हैं जिससे त्वचा पर भी नकारात्मक असर पडता है ।

जीवनशैली से जुड़ी टिप्स – Lifestyle Habits

1. पुरी नींद लें :– दमकदार स्किन के लिए तथा skin repairing और dark circles को दूर करने के लिए डेली 7 – 9 घंटे की आरामदायक नींद की जरूरत होती है

2. एक्सरसाइज करें :– नियमित रूप से Exercise करने से ब्लड सर्कूलेशन सुधरता है और चेहरे पर नेचुरल Glow आता है, इसलिए इसे अपने डेली रूटीन में जरूर शामिल करें ।

3. तनाव से बचें :- जी हां, तनाव आपकी सेहत का सबसे बडा दुश्मन है खासतौर से चेहरे की चमक क्योकि तनाव के दौरान आपके शरीर से कार्टिसोल नाम का हार्मोन निकलता है जिससे त्वचा बेजान हो जाती है और एक्ने बढ़ने लगते हैं ।

स्किन केयर रूटीन – Skin Care Routine

क्लीनिंग – दिन में दो बार Face wash जरूर करें इससे चेहरे पर जमा गंदगी और ऑयल दूर होता है और तुरंत एक हल्का ग्लो आता है

मॉइश्चराइजर :- स्किन को अंदर से हैल्दी और Glowing बनाने के लिए आपको अपनी स्किन टाइप के हिसाब से एक अच्छा moisturiser जरूर लगाना चाहिये ।

सन प्रोटेक्शन :- नेचुरल ग्लो के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट सलाह देते हैं की आपको डेली sunscreen (SPF 30+) लगानी चाहिये, चाहे आप घर में ही क्यो ना हो, इससे धीरे – धीरे स्किन का टेन दूर होने लगता है ।

स्क्रब :- हफ्ते में कमसे कम एक बार जेंटल स्क्रब जरूर करें,

सारांश

तो दोस्तों आज इस लेख में हमने आपको डीटेल में
पूरे शरीर को गोरा करने वाली टेबलेट की जानकारी दी और इस दवा से जुड़े दूसरे पहलू भी बताए, मुझे आशा है की आपको यहां से कुछ नया जानने को मिला होगा ।

अगर ये पोस्ट आपके लिए थोड़ी सी भी हैल्पफुल रही है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूलें, यदि आप आगे भी इसी तरह के लेख पढ़ते रहना चहाते हैं तो हमारे हिंदी ब्लॉग Hindiv.com से जुड़े रहें ।

Leave a Comment