पतंजलि मोटापा कम करने की दवा : पेट की चर्बी कम करने के घरेलू उपाय

मोटापा कम करने के लिए लोग ना जाने कितनी बार जिम जॉइन करते है, डाइटिंग करते हैं, या कैमिकल युक्त महंगी दवाइयाँ खाते हैं… लेकिन नतीजा क्या होता है? कुछ हफ़्तों में वजन वापस बढ़ जाता है  और फिर जेब भी ढ़ीली हो जाती है

आज के समय में मोटापा सिर्फ लुक्स की समस्या नहीं है दोस्तों, बल्कि ये शुगर, हार्ट डिज़ीज़ और सैकड़ों बीमारियों का दरवाज़ा है।

लेकिन क्या हो अगर बिना भारी-भरकम खर्चे और साइड-इफ़ेक्ट्स के, आप घर बैठे मोटापा कम कर सकें? सुनने में आपको नामुमकिन और अटपटा लग रहा होगा लेकिन योगगुरु बाबा रामदेव की पतंजलि मोटापा कम करने की दवा ने लाखों लोगों का ध्यान खींचा है — कुछ लोग इसे वरदान मानते हैं, तो कुछ इसे सिर्फ भ्रामक प्रचार।

अब सवाल ये है — क्या ये दवा सच में काम करती है? या फिर ये भी बाकी “वजन घटाने वाली दवाओं” की तरह एक चाल है?

आगे पढ़ते रहिए… क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ कि पतंजलि की ये दवा आपके मोटापे की असली दुश्मन है या सिर्फ एक झूठा सपना है ।

पतंजलि मोटापा कम करने की दवा – patanjali motapa kam karne ki dava

पतंजलि मोटापा कम करने की दवा
पतंजलि मोटापा कम करने की दवा

दोस्तों यहां हम आपको पतंजलि पेट कम करने की सबसे अच्छी दवा और पेट की चर्बी कम करने की अन्य दवाओ के बारे में जानकारी दे रहे हैं,

मगर आर्टिकल शुरू करने से पहले एक बात का विशेष ध्यान रखें की आपका Weight loss तेजी से तब तक नही होगा जब तक आप दवा के साथ अपनी जीवनशैली और डाइट पर ध्यान नही देते,

काफी लोग सिर्फ दवाओं के भरोसे बैठ जाते हैं जबकि Exercise, हाई प्रोटीन डाइट, स्लीप पैटर्न और मेटाबॉलिज्म  पर बिल्कुल ध्यान नही देते,

इसलिए आज के लेख में हम आपको पतंजलि मोटापा कम करने की दवा ( patanjali motapa kam karne ki dawa ) के बारे में बताने के साथ – साथ पेट कम करने की दवा घरेलू उपाय के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं, तो आइये लेख को शुरू करते हैं ।

Read also >> गोरा होने की क्रीम पतंजलि : 8 बेस्ट क्रीमें, निखार इतना की खुदको पहचानने से कर दोगे इंकार !

पेट की चर्बी कम करने के कैप्सूल है दिव्य मेदोहर वटि

दोस्तों जहां तक पतंजलि मोटापा कम करने की दवा की बात है तो मदोहर वटि पतंजलि ब्रांड की सबसे बेस्ट दवा है जिसको खासतौर से Weight loss यानि बढ़ते वजन को कंट्रोल और कम करने के लिए ही बनाया गया है,

देखिये ऐसे तमाम लोग है जो अपने बढ़े हुए वजन के चलते खाना पीना छोड़ देते है जिसकी वजह से उनका थोडा Weight भी कम हो जाता है मगर वो कमजोर होने लगते हैं और सेहत पर भी बुरा असर पडता है ।

जबकि कुछ लोग Supplements का यूज कर के वेट कम करने का प्रयास करते है मगर कैमिकल युक्त होने के कारण वो भी नुकसानदायक होती है इसलिए बाबा रामदेव और आचार्य श्री बालकृष्ण पतंजलि दिव्य मेदोहर वटी को लेने की सलाह देते हैं जोकि पुरी तरह से आयुर्वेदिक जड़ी – बुटियों से तैयार की जाती है ।

इसको बनाने में शिलाजीत शुद्ध, आंवला, गुग्गुल शुद्ध, हरड़,  बहेड़ा, कुटकी जैसी शक्तिशाली आयुर्वेदिक हर्ब का यूज किया जाता है जो ना केवल आपका Weight loss करेंगी बल्कि सेहत में भी चार चांद लगा देंगी ।

दोस्तों मेदोहर वटी बॉडी में जमा फैट को पिघला कर तेजी से पतला करती है और आकर्षक शरीर देती है, जो लोग लंबे समय से मोटापे से जूझ रहे हैं उनके लिए ये दवा किसी रामबाण औषधि से कम नही है क्योकि इससे वजन कम जरूर होता है मगर कोई Side effects नही होते है ।

पेट की चर्बी कम करने के कैप्सूल price :- दोस्तों मार्केट में मिलने वाली महंगी पेट की चर्बी कम करने की दवा ( pet ki charbi kam karne ki dawai ) की तुलना में मेदोहर वटी बहुत सस्ती है, 100 टेबलेट का पैक आपको मात्र 100 रू में मिल जाएगा यदि आप ऑनलाइन किसी Offee में खरीदते हैं तो शायद और भी सस्ता पड सकता है ।

मेदोहर वटी को कैसे खाना चाहिए – medohar vati ko kaise khana chahie

मेदोहर वटी को लेने का तरीका काफी Simple है आपको बस दिन में दो बार ( 500mg ) (सुबह और शाम) लेनी है, खाने के एक घंटे बाद या एक घंटे पहले लेना है, ध्यान रहे की आपको ये दवा हमेशा गुनगुने पानी के साथ लेनी है ।

Read also >> पतंजलि मच्छर भगाने की दवा: 5 असरदार प्रोडक्ट्स, जाने कौनसा है बेस्ट ? 2 मिनट में छुटकारा

मेदोहर वटी से कितने दिन में वजन कम होता है – medohar vati kitne din me asar karti hai

दोस्तों Weight loss के लिए मेदोहर वटी को यूज करनेे से पहले काफी लोगो का सवाल रहता है की मेदोहर वटी से कितने दिन में वजन कम होता है – medohar vati kitne din me asar karti hai ? तो आपको बता दू की इसका कोई Fix जबाव नही है,

ये इस पर निर्भर करता है की आप दवा के साथ अपनी जीवनशौली और खान – पान पर कितना ध्यान दे रहे है, अगर आप खान – पान पर नियंत्रण के साथ नियमित Exercise कर रहे हैं तो मात्र 2 – 4 हफ्तों में आपको फर्क दिख जाएगा ।

पतंजलि पेट की चर्बी कम करने की दवा है त्रिफला गुग्गुल

मोटापा काबू करने के लिए मेदोहर वटी के अतिरिक्त ये दूसरी सबसे अच्छी दवा है, कहा जाता है की इस आयुर्वेदिक मेडिसिन से मेटाबॉलिज़्म तेज़ होता है जिससे जल्दी फालतू फैट पिघलने लगता है और व्यक्ति सुडौल तथा आकर्षक दिखने लगता है,

फैट को कम करने के साथ – साथ इस मेडिसिन से शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर भी निकलते है तथा कब्ज़ और पाचन की समस्या भी दूर हो जाती है

इसलिए अगर मोटापा की समस्या ज्यादा बनी है तो डॉक्टर से सलाह लेने के बाद इस पेट की चर्बी कम करने के कैप्सूल patanjali 2-2 गोली सुबह-शाम गुनगुने पानी के साथ ले सकते हैं ।

एक ध्यान रखने बाली बात ये है की डॉक्टर की सलाह के बिना छोटे बच्चे और प्रेग्नेंट  लेडीस को इस दवा को लेने से बचना चाहिये ।

आलसी चूर्ण (Flax Seeds Powder)

अगर जल्दी पतला होने की इच्छा है तो ये पेट कम करने की सबसे अच्छी दवा में से एक साबित हो सकती है, इस दवा की सबसे खास बात है की ये फाइबर से भरपूर है और लंबे समय तक पेट भरा रखती है जिससे व्यक्ति बार – बार खाने से बचता है और कैलोरी इंटेक कम होता है,

कैलोरी इंटेक कम होने से खुद व खुद वेट कम होने लगता है और व्यक्ति पहले की तरह पतला और आकर्षक दिखने लगता है ।

वजन कम करने की पतंजलि दवा है ग्रीन टी (Patanjali Herbal Green Tea )

वजन कम करने और पेट की चर्बी दूर करने के लिए ग्रीन टी कितनी लाभकारी होती है इसके बारे में हमें आपको ज्यादा बताने की जरूरत नही है, लगभग हर किसी को Weight loss में ग्रीन टी के फायदों के बारे में मालूमात होती है ।

दरअसल ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर एक शानदार ड्रिंक है जोकि मेटाबॉलिज़्म तेज़ करता है इससे कैलोरी बर्निंग में तेजी आती है और बॉडी में जमा फालतू फैट भी कम होने लगता है ।

मोटापा कम करने की पतंजलि दवा अलोवेरा जूस विद फाइबर

दोस्तों इस दवा से डारेक्ट वजन तो कम नही होता लेकिन Indirectly आपको इससे लाभ जरूर मिलेगा,  अलोवेरा जूस विद फाइबर से Body डिटॉक्सिफिकेशन करता है, इसके अतिरिक्त डाइजेशन भी सुधरता है धीरे – धीरे पेट की चर्बाी भी कम होने लगती है ।

दिव्य आंवला रस

विटामिन सी से भरपूर आंवला आपकी सेहत के लिए किसी वर्दान से कम नही है, आयुर्वेद में इसका काफी महत्व है क्योकि पैर के नाखुन से लेकर सिर के बाल तक इसके अनेको लाभ है ।

इसी प्रकार शरीर में जमा अतिरिक्त वसा से भी आंवला का रस छुटकारा दिलाने में फायदेमंद साबित हो सकता है इसके अलावा आंवला रस से इम्यूनिटी तो बूस्ट होती ही है साथ ही पाचन तंत्र भी हैल्दी बनता है ।

पतंजलि दवाओं का सही इस्तेमाल

मित्रो जैसा की हमने पहले भी कहा पतंजलि दवाओं का पुरी तरह आपको लाभ तभी मिलेगा जब आप इसको एक अच्छी डाइट एंव  Balance lifestyle के साथ Maintain करेंगे ।

इसलिए अपने डेली शैड्यूल में व्यायाम ( Exercise ), योग और मेडिटेशन के लिए भी टाइम निकालें ।

निष्कर्ष

अनहैल्दी लाइफस्टाइल और भाग – दौड भरी जिंदगी के चलते लोगों के लिए मोटापा जी का जंजाल बन गया है, मगर समस्या ये है की अगर बाजार में उपलब्ध कैमिकल युक्त दवाएं खाई जाए तो इससे Side effects होने का Risk रहता है, इसी को देखते हुए बाबा रामदेव की कंपनी के द्वारा पतंजलि मोटापा कम करने की दवा – patanjali motapa kam karne ki dava बनाई गई है

जिसके बारे में हमने यहां विस्तार से बताया, I hope आपको कुछ नया जानने को मिला होगा, आगे भी इसी तरह की Posts के लिए हमारे ब्लॉग Hindiv.com से जुड़े रहें

Leave a Comment