हिमालय मोटा होने की दवा :- “क्या होगा अगर आपको एक सुंदर लड़की पसंद आए, लेकिन वो कहे – ‘मुझे सिर्फ हेल्दी बॉडी वाले लड़के पसंद आते हैं!’ 😅 या फिर जब आपके दोस्त तंज कसे – ‘ अरे भाई, तेरा वजन तो हमारे स्कूल बैग से भी कम होगा!’
कुछ साल पहले यारों, मेरी भी सेम कहानी थी, रिश्तेदारों के बीच बैठता था तो बोलते थे, “तू तो चोर पकड़ने के काम आ सकता है… बस दरवाजे के नीचे से घुस जाना है 😂”
इन बातों को सुन कर हंसी तो आती थी मगर दिल ही दिल में ये भी जानता था की ये सच है और मन भी दुखता था क्योकि ये Jokes मेरे डेली रूटीन का हिस्सा बन गए थे और उनसे छुटकारा पाना मेरी मजबूरी बन गई थी।
एक बार अपने कजिन के साथ शादी में जा रहा था तब उसने मजाक बनाते हूए कहा था “भाई तुम इतने दुबले-पतले क्यों हो?’ तुम्हारे साथ चलने में डर लगता है की कही ‘तुम हवा में ना उड़ जाओ!’
ये सब सुनकर मेरा आत्मविश्वास डाउन हो जाता था, खुदको शीशे में देखता था तो निराशा नजर आती थीं, इसका मेरा Confidence पर भी गलत असर पडा और मैं जोब भी सही से नही कर पाया,
जब पानी सिर से ऊपर जाने लगा तब मेने मोटा होने के लिए तमाम उपाय करना शुरू कियें, दवा से लेकर घरेलू नुस्खे और योग से दुआ तक हर चीज की और आखिर में दुलबे – पतले कमजोर और बेरौनक बॉडी से एक Confident और हैल्दी हष्ट – पुष्ट शरीर तक का सफर तय किया ।
तो दोस्तों अगर आपको भी मेरी तरह दुबलेपन की वजह के मजाक और तानों का सामना करना पडता है तो फिक्र ना करें क्योकि पतले – कमजोर शरीर को भी गढ़ीले बदन में बदला जा सकता है,
आपको बस एक सही डाइट प्लान, कुछ अच्छे सप्लीमेंट व मामूली लाइफस्टाइल चेंजेज करने की जरूरत है और फिर आपको कुछ ही हफ्तों में अच्छे रिजल्ट मिल जाएगे ।
हिमालय मोटा होने की दवा – himalaya mota hone ki dawa

दोस्तों जहां तक मोटा होने की दवा की बात है तो इस तरह की मेडिसिन से बाजार भरे पडे है, लेकिन Weight gain supplements के नाम पर लोग केमिकल भरे डब्बे बेच रहे है जिनमें भर – भर के स्टेरॉयड होता है, स्टेरॉयड से जल्दी वजन बढ़ता है लेकिन ये सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होता है और एक बार दवा छोड़ने के बाद आपका हाल वैसा ही होगा जैसा की हवा निकलने के बाद गुब्बारे का होता है ।
इसलिए मोटा होने के लिए आयुर्वेदिक दवा ( mota hone ke liye ayurvedic dawa ) को यूज करने की सलाह दी जाती है क्योकि इससे भले ही रिजल्ट थोड़ा लेट मिले मगर इनसे कोई Side effects नही होते और ऐसा भी नही होगा की दवा छोड़ने के बाद आप तुरंत पिचक जाएगे ।
इसलिए यहां हम आपको हिमालय वजन बढ़ाने की दवा ( himalaya vajan badhane ki dawa ) के बारे में जानकारी दे रहे हैं क्योकि ये इंडिया में एक पोपुलर आयुर्वेदिक ब्रांड है जिस पर करोडो भारतीयों का विश्वास है और कभी ना कभी इस ब्रांड के प्रोडक्ट को आपने भी यूज किया होगा ।
लास्ट में यही कहना चाहूगा की सिर्फ दवाओं के भरोसे ना बैठे रहे क्योकि हिमालय वजन बढ़ाने की मेडिसिन ( himalaya vajan badhane ki medicine ) केवल एक सप्लीमेंट है यानि पूरक है जो वजन बढ़ाने की रफ्तार को बूस्ट करती है लेकिन असल में आपका वजन डाइट / खान – पान और आपकी डेली रुटीन पर निर्भर करेगा जिसके बारे में भी हम इस आर्टिकल में बात करेंगे तो आइये दोस्तों अब जानते हैं Himalaya Weight Gain Medicine in Hindi के बारे में ।
Himalaya Quista Pro MASS For Weight Gain
दोस्तों अगर आपको हिमालय ब्रांड की ऐसी दवा चाहिये जिससे आपको कम समय में गारंटीड रिजल्ट मिले और Weight gain भी तेजी से हो तो फिर आपको बिना सोचे हिमालय क्विस्ता प्रो मास गेनर ( Himalaya Quista MASS Weight Gain ) का यूज कर लेना चाहिये,
क्योकि जैसा की मेने कहा और जोकि साइंटिफकली भी साबित है की जल्दी वजन बढ़ाने के लिए आपको अपना केलोरी इंटेक बढ़ाना पडेगा यानि आप फिलहाल जितनी कैलोरीस ले रहे हैं भोजन के द्वारा उससे ज्यादा आपको कैलोरीस लेनी होगी,
दरअसल शारीरिक काम – काज के बाद जो कैलोरीस बॉडी में बचती है उसी से मसल्स और फैट बनता है और अगर आप जितनी कैलोरीस भोजन से ले रहे हैं उससे ज्यादा खर्च कर रहे हैं Exercise और दूसरी शारीरिक गतिविधियों में तो फिर आपका शरीर धीरे – धीरे कमजोर होने लगेगा ।
इसलिए हिमालय ब्रांड के द्वारा Quista Weight Gainer तैयार किया गया हैं, इसमें भर – भर के कैलोरीस है जो आपकी डेली केलोरी इंटेक को बढ़ा कर तेजी से वजन बढ़ाने में सहायता करेगी ।
इससे आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में मैक्रोन्यूट्रिएंट्स मिलेगे जोकि Body बनाने के लिए बेहद जरूरी है इसके अलावा इस Weight gain supplement से मेटाबॉलिज्म ( metabolism ) संतुलित होता है, पाचन शक्ति बढ़ती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता ( immunity ) boost होती है यह सभी गुण मिल कर सेफ तरीके से कम समय में जल्दी Weight increase करने में मदद करते हैं ।
Himalay weight gainer में कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन का रेश्यू / अनुपात 3:1 है जो मसल्स को रीपेयर करने के साथ उनको बढ़ाने में भी मदद करता है ।
यह दवा पोषण से भी भरपूर है इसमें विटामिन (बी1, बी2, बी6, बी12) के साथ विटामिन ए, डी, ई, के, विटामिन सी के साथ – साथ अच्छी मात्रा में मिनरल भी मौजूद है जो आपकी बॉडी को सुचारू रूप से चलाने के साथ – साथ एक सेहतमंद शरीर बनाने में भी सहायक होगे ।
So friends अगर आपको कम समय में अच्छे परिणाम चाहिये तो फिर इस Product को Try कर के जरूर देखना चाहिये, मुझे उम्मीद है की इसको यूज करने के बाद आप निराश नही होगे ।
Himalaya weight gain tablets for male है अश्वगंधा टेबलेट
ताकत बढ़ाने और मसल्स ग्रोथ को बूस्ट करने के लिए हिमालय की अश्वगंधा टेबलेट एक जाना – माना नाम है खासकर की उन लोगो के लिए ये बहुत ज्यादा लाभकारी है जो अत्यधिक कमजोर है और थोड़ा – बहुत कम करने पर ही थक जाते हैं ।
ऐसे लोगो को अश्वगंधा लेने पर टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ता है और मसल्स बिल्डिंग में भी मदद मिलती है क्योकि ये वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित है की अश्वगंधा तनाव कम करता है, कार्टिसोल का लेवल कम होता है और टेस्टोस्टेरोन बूस्ट करता है ।
ये हिमालय टेबलेट्स फॉर वेट गेन स्ट्रेस और एंग्जायटी को कम करके हेल्दी वेट गेन में मदद करते हैं, खासकर की मर्दों के लिए इस दवा के अनेको लाभ है क्योकि ये मर्दों की गुप्त समस्याओं में भी फायदा पहुचाते हैं इसलिए अश्वगंधा टेबलेट को हिमालय वेट गेन टेबलेट्स फॉर मेन ( Himalaya weight gain tablets for male ) कहा जाता है,
ज्यादा जानने के लिए आप यहां क्लिक कर के Amazon पर इस दवा के रीव्यूस चेक कर सकते हैं ।
Himalaya weight gain tablets for female है शतावरी टेबलेट्स
महिलाओं के लिए शतावरी टेबलेट रामबाण औषधि है क्योकि ये महिलाओं के शरीर में हार्मोनल बैलेंस कर के उनकी बॉडी में ग्रोथ हार्मोन के बूस्ट करती है जिससे उनका उचित विकास होता है शरीर भी अच्छा दिखने लगता है,
शतावरी मासिक धर्म से जुडी समस्याओं में भी राहत देती है और कमजोरी भी दूर होती है इसलिए शतावरी को महिलाओं की बेस्ट फ्रेंड कहा जाता है,
इससे मेटाबॉलिज्म संतुलित होता है और ताकत भी बढ़ती है लेकिन दिक्कत ये है की अश्वगंधा टेबलेट की तरह आप सिर्फ इस दवा को खाकर मोटे नही हो सकते क्योकि इससे हार्मोनल संतुलन भले ही हो और आपको बॉडी में कुछ पॉजिटिव चेंजेस भी नजर आए लेकिन जब तक आप डाइट में चेज नही करेंगे और डेली व्यायाम नही करेंगे तो आपको रिजल्ट देखने को नही मिलेगा ।
क्योकि मोटा होने के लिए सबसे जरूरी है की आप कैलोरी भरपूर मात्रा में लें, जबकि शतावरी से आपको इतनी कैलोरीस नही मिल सकती ये बस आपकी वेट गेन की रफ्तार को बूस्ट कर सकती है तो हिमालय वेट गेन टेबलेट्स फॉर फीमेल ( Himalaya weight gain tablets for female ) को यूज करने के साथ – साथ अपने खान – पान तथा जीवनशैली में भी थोड़ा सुधार करें ।
हिमालय च्यवनप्राश (Himalaya Chyawanprash)
Weight gain के लिए ये भी एक उमदा किस्म का प्रोडक्ट है, जो पुरी सेहत में सुधार कर के आपको एक सुडौल और आकर्षक शरीर देता है ।
दरअसल हिमालय च्यवनप्राश एक स्वास्थवर्धक टॉनिक है जो Overall health को Improve करता है और भूख भी बढ़ाता है, दुबले व्यक्तियों की यही सबसे बडी दिक्कत है की उनको खुल कर भूख नही लगती जिस वजह उनके शरीर को पर्याप्त पोषण नही मिल पाता और वो कमजोर ही रहते हैं मगर इस समस्या में हिमालय च्यवनप्राश से फायदा मिल सकता हैं,
इसके अलावा हिमालय च्यवनप्राश रोग प्रतिरोधक क्षमता ( Immunity ) बढ़ाने में भी हैल्प करता है, यानि जो लोग बार – बार बिमार पड़ते हैं वो कमजोर होने लगते हैं उनको इस दवा को लेना चाहिये डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद,
हिमालय बोनेक्स (Himalaya Bonex Tablets)
दोस्तों ये हैल्द सुधारने के लिए बेस्ट प्रोडक्ट में से एक है क्योकि ये हड्डियों को लाभ पहुचाता है इससे हड्डियों का उचित विकास होता है और वो चौडी होती है जिससे व्यक्ति अच्छा दिखने लगता हैं ।
ये दवा हड्डियों को मजबूती प्रदान करने के साथ – साथ कैल्शियम की भी कमी पुरी करती है और वजन बढ़ाने में भी सहायक है ।
वजन बढ़ाने के लिए अतिरिक्त टिप्स
दोस्तो मोटा होने के लिए दवाओं के अलावा आप कुछ अतिरिक्त Tips को भी Follow कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं –
1. डाइट में करे बदलाव :– Weight badhane के लिए डाइट सबसे Important role अदा करती है इसलिए –
- प्रोटीन युक्त फूड आइट्स जैसे दूध, पनीर, अंडे, चिकन, दालों का सेवन जरूर करें
- हैल्दी फैट्स जेसे घी, ड्राई फ्रूट्स, नट्स, पीनट बटर, मक्खन भी जरूर है
- भोजन में कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा जैसे चावल, आलू, ब्रेड, केला को बढ़ाए ।
2. Exercise भी है जरूरी:- जी हां दोस्तों बॉडी को सही शेप देने के साथ – साथ मसल्स को तेजी से ग्रो करने के लिए Exercise बेहद जरूरी है इसके लिए आप कई प्रकार की Exercise कर सकते हैं जैसे –
- वेट लिफ्टिंग और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग
- पुश-अप्स, स्क्वैट्स और डेडलिफ्ट
- योग और प्राणायाम
3. नींद भी है जरूरी :- प्रोपर Recovery के लिए 7 – 9 घंटो की नींद भी जरूरी होती है क्योकि इसी दौरान मसल्स ग्रोथ होती है ग्रोथ हॉर्मोन रिलीज होते हैं बॉडी में,
4. स्ट्रेस कम करें :- स्ट्रेस व तनाव को मेनेज करने के लिए आप कई चीजे कर सकते हैं जैसे –
- रेगुलर मेडिटेशन या योग करें
- पॉजिटिव सोचें रिलैक्सिंग एक्टिविटीज में शामिल हो
- कितावें पढ़े
- अपनी Hobby में को पहचाने और Follow करें
आपने आज क्या जाना
दोस्तों मोटा होने के लिए आपको कई तरह के प्रोडक्ट मिल जाएगे कई बार लोगो को इनसे Side effects झेलने पडते हैं जिस वजह से वो इनका पुरा लाभ नही ले पाते इसी वजह से हमने यहां आपको हिमालय मोटा होने की दवा – himalaya mota hone ki dawa के बारे में बताया जिसके आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स से लाखो भारतीय लाभ ले रहे हैं,
आशा करता हू की आपको यहां से कुछ नया जानने को मिला होगा, आगे भी इसी प्रकार की जानकारी से भरे आर्टिकल को पढ़ते रहने के लिए हमें Follow करें ।