गोरा होने की क्रीम पतंजलि : 8 बेस्ट क्रीमें, निखार इतना की खुदको पहचानने से कर दोगे इंकार !

गोरा होने की क्रीम पतंजलि :- क्या हो, अगर एक दिन आप सुबह उठो और शीशे में खुद को देखकर चौक जाओ – क्योंकि तुम्हारी स्किन इतनी निखर चुकी है कि तुम खुद को पहचान नहीं पा रहे? लोग तुम्हें देख कर पूछें – ‘भाई, कोई स्पेशल ट्रीटमेंट लिया क्या?’ और तुम बस मुस्कुरा कर निकल जाओ 😁

ये हो सकता है, कुछ अच्छे प्रोडक्ट्स और लाइफस्टाइल में बदलाव कर के आप चेहरे की स्किन को काफी बेहतर बना सकते हैं, Skin care / चेहरे की देखभाल करने से पहले मुझे भी लगता था की एक बार रंग और स्किन डल पड जाए तो उसको निखारना मुश्किल  हो सकता है,

लेकिन मेरा ये भ्रम तब टूटा जब मेने Qoura पर एक स्टोरी पढ़ी जो कुछ इस तरह थी “मेरा रंग थोड़ा डल है, लोग मुझे सीरियसली नहीं लेते।’ कॉलेज में दोस्तों के मज़ाक और शादी में रिश्तेदारों के ताने सुन-सुनकर मेरा आत्म-विश्वास डाउन हो चुका था,

सबसे ज्यादा दिक्कत डेटिंग में होती थी, क्योकि gf /bf की बात आती है तो सबसे ज्यादा Attention उन्ही लड़के / लडकियों को मिलती है जिनका रंग गोरा होता है, इसलिए मैं अक्सर अपने दोस्तों से पूछता था ‘भाई, मुझे भी ऐसी क्रीम चाहिए, जिससे लड़कियां मुझे नोटिस करें।’ तो दोस्त बोलते थे – ‘भाई, क्रीम से फेस चमकेगा, लेकिन लड़की पटाने के लिए Confidence भी चाहिए!’ 😆”

SO ये कहानी पड कर मेने अपना थोड़ा Mindset चेंज किया, मेने नया स्किन केयर रूटीन बनाया, डाइट में सुधार किया और कुछ अच्छे आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स को यूज करना शुरू किया,

इससे मेरी स्किन, Glow और रंग में थोड़ा सुधार जरूर आया मगर सबसे Important चींज जो मेने सीखी की रंग के साथ, आत्म – विश्वास, Personality और आपका व्यवहार आपकी चमडी के रंग ज्यादा Important है,

अगर आपके इन गुणों में दम है तो कच्चा रंग होने से कोई फर्क नही पडेगा, रंग फिर आपके लिए रूकावट नही बनेगा,

लेकिन फिर भी Skin care करना और Glow को बढ़ाने की कोशिश करना एक अच्छी आदत है, ये दर्शाता है की आप Self – care को लेकर सीरियस है, बस रंग को खुद पर हावी ना होने दें,

तो अगर आप सही मानसिकता बना चुके हैं तो ये पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा हैल्पफुल होने वाली हैं क्योकि यहां हम आपको बताने जा रहे हैं की गोरा होने की क्रीम पतंजलि ( gora hone ki patanjali cream ) के बारे में,

ब्यूटी क्रीम पतंजलि ( beauty cream patanjali ) के अलावा आपको कुछ बेस्ट प्रोडक्ट्स भी बताएगे, क्योकि ज्यादातर लोगों को पता ही नही होता की पतंजलि की सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है? या गोरा होने की सबसे अच्छी क्रीम कौनसी है ?

इसलिए यहां पतंजलि गोरा होने की क्रीम ( patanjali gora hone ki cream ) के बारे में सही और पुरी जानकारी दी जा रही है साथ ही पतंजलि ब्यूटी क्रीम के फायदे और नुकसान ( patanjali beauty cream ke fayde aur nuksan ) के बारे में भी बताया गया है ताकि आपको कही और ना भटकना पडे ।

तो आइये मित्रो बिना समय बर्वाद किये, पतंजलि ग्लोइंग क्रीम ( Patanjali glowing cream ) के बारे में जानते हैं ।

गोरा होने की क्रीम पतंजलि – gora hone ki cream patanjali

गोरा होने की क्रीम पतंजलि
गोरा होने की क्रीम पतंजलि

तो दोस्तों यहां हम आपको स्किन केयर और Glow बढ़ाने के लिए कुछ Best products की लिस्ट दे रहे हैं लेकिन जैसा की हम पहले भी अपनी पिछली पोस्ट्स में बता चुके हैं की अगर आपका रंग ज्यादा डार्क है या सांवला है तो आप जादुई तरीके से गोरे नही हो सकते हैं,

ये चीजें अनुवंशिक रूप से तय होती है, लेकिन अगर आप Skin की केयर करेंगे और अच्छी डाइट लेते हैं तो आपके चेहरे पर एक नेचुरल ग्लो जरूर आ सकता है, इससे आपका रंग थोड़ा साफ लगेगा और पहले से ज्यादा Confident भी महसूस करेंगे, लेकिन इन Products से जरूरत से ज्यादा उम्मीद ना रखें,

बहरहाल पतंजलि के प्रोडक्ट अमूमन आयुर्वेदिक तत्वों से बनाए जाते हैं जो नेचुरली स्किन को हैल्थी बनाने का काम कर सकते हैं तो आप डॉक्टर की सलाह के बाद बिना डरे इनको यूज कर सकते हैं ।

Read also 👉 पेट साफ करने की टेबलेट, एक गोली में पेट सफा 

पतंजलि सौंदर्य फैसवॉश है गोरा होने का फेस वाश

दोस्तों चेहरे की ग्लो को बचाए रखने और अच्छा स्किन केयर रूटीन Maintain रखने के लिए एक बढ़िया क्वालिटी के फेस वॉश की जरूरत होती है,

मार्केट में इस तरह के आपको सौकड़ो प्रोडक्ट्स तो मिल जाएगे मगर दिक्कत ये है की उनमें हार्श कैमिक्लस मिले होते हैं और लंबे समय तक इनको यूज करने पर स्किन को नुकसान हो सकता है,

ऐसे में Patanjali Saundarya Face Wash आपके लिए अच्छा Option हो सकता है क्योकि ये एक हर्बल फेस वॉश है यानि इसको पुरी तरह नेचुरल तत्वों से बनाया गया है जो आपकी स्किन को नुकसान भी नही पहुचाएगा और प्राकृतिक नमी को भी बनाए रखेगा ।

पतंजलि का कहना है की ये अंदरूनी परत में जाकर उसको साफ करता है, उसको पोषण प्रदान करता है, चेहरे के पिम्पल, ऐक्ने, पुराने निशान, दाग – धब्बे, झुर्रिया, और रूखापन दूर कर के आपको दमकती हुई त्वचा के साथ बेदाग निखरा Face देता है ।

Read also 👉 चेहरा / गाल फुलाने का सिरप : 20 best गाल फुलाने का टेबलेट, पाउडर, क्रीम पतंजलि, आयुर्वेदिक दवा अंग्रेजी दवा

पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल

चेहरी की स्किन की देख भाल और चांद जैसा निखार पाने के लिए ये पतंजलि के बेस्ट प्रोडक्ट्स में से एक माना जाता है, आपने इसके बारे में कही ना कही जरूर सुना होगा क्योकि ये इंडिया में एक पोपुलर Face care product है ।

पतंजलि एलोवेरा जैल एक नेचुरल प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है Face की नमी को बरकरार रखते हुए उसको कोमल Glowing लुक देता है ।

ये प्रोडक्ट दाग-धब्बे हटाता है और चेहरे को ग्लोइंग बनाता है। पतंजलि का कहना है की इसके प्रोकृतिक तत्व सूरज से होने वाले डेमेज को भी कम करते हैं, बढ़ती उम्र के लक्षण जैसे झाइयां – झुर्रियों को भी दूर करते हैं ।

इसके अलावा कुछ लोगो के चेहरे पर जले के निशान होते हैं तो कुछ के पिम्पल के, जिस कारण उनका पूरा निखार खिल कर नही आ पाता, ऐसे लोगों के लिए भी एलोवेका जेल फायदेमंद हो सकता है ।

ये प्रोडक्ट चर्मरोग परीक्षित है और जल्दी रिजल्ट देने के लिए जाना जाता है ।

पतंजलि मुल्तानी मिट्टी फेस पैक – Patanjali Multani Mitti Face Pack

नेचुरल ब्यूटी पाने के लिए आप इस प्रोडक्ट का भी यूज कर सकते हैं क्योकि ये मुल्तानी मिट्टि में पाये जाने वाले मिनरल से भरपूर है जो त्वचा को पोषण देकर उसको हैल्दी बनाते है, जब स्किन को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व मिलने लगेगे तो वो खुद व खुद निखरने लगेगी ।

इससे चेहर पर बल्ड सर्कुलेशन भी बढ़ता है और डीड सेल्स दूर होती है, किसी कारण कर कुछ सेल्स डेमेज हो गई हैैै तो वो भी इससे रीपेयर होने लगती है,

इस पैक को यूज करने पर आपको चेहरे पर एक आरामदायर डंठक महसूस होगी तथा स्किन के साथ – साथ माइंड भी रीलेक्स होगा ।  ये ऑयली स्किन के लिए भी हैल्पफुल है ।

पतंजलि दिव्य कांति लेप – patanjali divya kanti lep

चेहरे की खोई ही रौनक वापस पाने के लिए पतंजलि का दिव्य कांति लेप एक अच्छा Option हो सकता हैं, इसमें पाये जाना वाला जड़ी – बूटियों का मिश्रण चेहरे को प्राकृतिक ग्लो देता है,

इससे ब्लैकहेड्स और डल स्किन दूर होती है और फेस की रंगत निखर आती हैं ।

पतंजलि हल्दी-चंदन साबुन

दोस्तों भारत में सदियों से हल्दी और चंदन का उपयोग चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए होता आया है और हल्दी को तो अमूमन शादी से पहले दुल्हे के लगाया जाता है ताकि उसका निखार खिल कर आए, इसलिए कई सारे हेल्थ  प्रोडक्ट में इसका यूज होता हैं,

इसलिए पतंजलि के द्वारा हल्दी और चंदन साबुन को बनाया गया है, कुछ लोग इसको पतंजलि का गोरा होने का साबुन भी बोलते हैं ।

नियमित यूज करने से चेहरे के दाग – धब्बे दूर होने लगते हैं, बेदाग निखरा चेहरा होने लगता है, यह साबुन स्किन की नेचुरल नमी को बनाए रखता है और उसको कॉमल तथा ग्लोइंग बनाने में हेल्प करता है, आप अपने रेगुलर साबुन से इसको चेंज कर सकते हैं

पतंजलि दिव्य गुलाब जल –  patanjali divya gulab jal

दोस्तों पतंजलि के इस प्रोडक्ट का बहुत उपयोग होता है क्योकि ये एक नेचुरल टोनर की तरह असर दिखाता है साथ ही इससे स्किन नेचुरली हाइड्रेट रहती है,

जब त्वचा नेचुरली हाइड्रेट रहती है तो उससे स्किन की कोमलता तथा हेल्थ में सुधार आता है, नतीजतन आपको बेदाग नूर मिलता है, पतंजलि दिव्य गुलाब जल से स्किन के पोर्स भी टाइट होते है

पतंजलि नीम-तुलसी फेस वॉश

कुछ लोगों का चेहरा पैदाइशी निखरा होता है मगर पिम्पल, ऐक्ने जैसी दिक्कतों से उनकी खूबसूरता दब जाती है इसी समस्या को ध्यान में रख कर पतंजलि नीम – तुलसी फेस वॉश को बनाया गया है ।

ये स्किन को डीप क्लीन कर के टॉक्सिन्स को हटाने का काम करता है जिससे खुद ब खुद मुंहासे तथा फोड़े फूंसी दूर हो जाते हैं ।

पतंजलि सौंदर्य क्रीम – patanjali saundarya cream

यह क्रीम एक  मॉश्चेराइजर की तरह काम करता है और अंदर तक जाकर त्वचा को पोषण पहुचा कर उसको निखारने का काम करता है,

झाइयां और पिगमेंटेशन पर असरदार होने के कारण ये लड़कियों के बीच बहुत पोपुलर है, इससे स्किन कोमल होती है, स्किन को नैचुरली ब्राइट करने में मदद मिलती है ।

इसको रात को लगा कर सोने से अच्छा परिणाम मिलता है इसलिए इसे पतंजलि नाईट क्रीम ( patanjali night cream ) के रुप में भी उपयोग किया जाता है ।

आज आपने क्या जाना

दोस्तों नेचुरल ग्लो और बेदाग धब्बों वाला निखरा चेहरा पाने के लिए लोग तमाम उपाय आजमाते हैं मगर फिर भी मनचाह रिजल्ट नही मिल पाता क्योकि मार्केट में उपलब्ध अधिकतर प्रोडक्ट् में कैमिकल भरा होता है जिससे फायदे के बजाय नुकसान ही होता है इसलिए अक्सर आयुर्वेदिक तत्वों से बने प्रोडक्ट्स को Use करने की सलाह दी जाती है ।

इसी को देखते हुए यहां हम आपको भारत के सबसे विश्वनीय आयुर्वेदिक ब्रांड गोरा होने की क्रीम पतंजलि के बारे में जानकारी दीं, आशा करता हूं की आज के आर्टिकल से आपकी कुछ हेल्प हुई होगी, ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे युटूब चैनल को Subscribe कर सकते हैं ।

Leave a Comment