दोस्तों हिंदू धर्म में गाय को एक पवित्र पशु माना जाता है और लोग इसकी सेवा ये मान कर करते हैं की इससे उन्हे पुण्य की प्राप्ति होगी मगर देखने में आता है की लोग पुण्य कमाने के चक्कर में गाय को कुछ भी अनाप – शनाप खिलाने लगते हैं जिससे उसकी सेहत पर काफी बुरा प्रभाव देखने को मिलता है
इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है की गायों और दूसरे शाकाहारी जानवरों को प्राकृतिक खाद्य पदार्थों जैसे की फल व सब्जियां खिलाना चाहिये,
अब क्योकि India में केला आसानी से मिल जाता है और दूसरे फलों से सस्ता भी होता है इसलिए लोग गायों केला खिला देते हैं मगर कई लोगों के मन में शंका होती है की क्या गाय को केला खिलाना सही है ? अगर हां तो गाय को केला खिलाने के फायदे ( gaye ko kela khilan fayde ) क्या हैं ?
तो आइये दोस्तों अब बिना टाइम को बर्वाद किये जानने की कोशिश करते हैं की गाय को केला खिलाने का क्या लाभ है –
गाय को केला खिलाने के फायदे – gaye ko kela khilane ke fayde

दोस्तों भारत में गाय सबसे ज्यादा पाले जाने वाले घरेलू पालतू जानवरों में से एक है क्योकि ये दूध, गोबर और दूसरे उत्पादों का अच्छ सोर्स है और इसको पालने का खर्च भी ज्यादा नही होता,
बहरहाल गाय को अच्छी सेहत में रखने के लिए जरूरी है की आप उसके खान – पान का पूरा ध्यान रखें, आमतौर पर गायों को घास – अनाज खिलाया जाता है मगर कुछ पुण्य व अन्य कारणों के चलते गायों को सब्जी व फल जैसे मंहगे उत्पाद भी खिलाते हैं ।
जिसमें सबसे पोपुलर है केला, जी हां दोस्तों न केवल इंसानों बल्कि गाय जैसे शाकाहारी जानवरों के लिए भी केला एक अच्छा फल हैं इसलिए आज इस आर्टिकल में इस टॉपिक पर विस्तार से बात करने वाले हैं की गाय को केला खिलाने के फायदे क्या हैं ?
केला खिलाने के फायदे – Benefits of banana
एनर्जी से भरपूर :- दोस्तों अगर आपकी गाय दूध देती है या खेतों में उससे ज्यादा काम लिया जाता है तो गाय को केला खिलाना विशेष रूप से जरूरी हो जाता है क्योकि केला नेचुरल शुगर जैसे सुक्रोज, फ्रुक्टोज और ग्लूकोज से भरपूर होता है जो तुरंत उर्जा देकर ताकत बढ़ाने का काम करता है ।
इम्यूनिटी बढ़ाने में है मददगार :- जी हां दोस्तों, इनसानों के साथ – साथ केला गायों की रोग प्रतिरोधक क्षमता सुधारने में भी सहायक हो सकता है क्योकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C जैसे पोषक तत्व कूट – कूट कर भरे होते हैं जो Immunity बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है ।
अगर आपको डर लगा रहता है की गाय संक्रमण और दूसरी मौसमी बीमारियों की चपेट में ना जाए तो आप उसको केले का सेवन करवा सकते हैं ।
पोषक तत्वों का है भंडार :- जी हां दोस्तों इसके बारे में हमें आपको ज्यादा जानकारी देने की जरूरत नही है कि केला कितना पोष्टिकल फल है, न्यूट्रीशन व ताकत से भरपूर होने के कारण जिम जाने वाले लोग अक्सर केला का सेवन करते हैं ।
मगर इंसाने की सेहत सुधारने के अलावा गायों के लिए लाभकारी हो सकते हैं क्योकि इसमें पोटैशियम, विटामिन B6, विटामिन C, मैग्नीशियम और फाइबर जैसे न्यूट्रीशन की अच्छी मात्रा है,
ये सभी पोषक तत्व गाय की सेहत को सुधारने के लिए बहुत जरूरी हैं इससे गाय की मसल्स और तंत्रिका तंत्र में सुधार होगा, ताकत बढ़ेगी और रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी सुधार देखने को मिलोगा ।
पाचन में सहायक :- केला फाइबर का भी एक अच्छा सोर्स है, फाइबर खाने को पचाने तथा पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए बेहद जरूरी है खासकर की गाय जैसे पालतू पशु के लिए जो चारे जैसे पदार्थों का सेवन करती है पोषण के लिए,
केला से प्राप्त होने वाले फाइबर से गाय के पेट में अच्छा बैक्टेरिया विकसित होगा और हैवी चारा पचाने में सहायता भी मिलेगी ।
छिलका भी है उपयोगी :– दोस्तों छिलका भले ही इंसानों के लिए खाने योग्य नही है मगर गाय के लिए ये काफी फायदेमंद है, इसमें भी फायबर अच्छी मात्रा में मौजूद है पाचन को सुचारू बना कर हेल्थ को बेहतर करता है ।
मगर ध्यान रहे की केले का छिल्का साफ सुधरा हो और उस पर कीटनाशक ना हो, ताकि उसको नुकसान ना हो ।
गाय को केला खिलाते समय सावधानियाँ
मात्रा का रखे ध्यान :- दोस्तों भले ही केला एक पोष्टिक फल है मगर जरूरत से ज्यादा लेने पर नुकसानदायक हो सकता है, दिन में 2 – 3 दिन से ज्यादा केले ना लें बरना पाचन खराब हो सकता है,
छिलके का उपयोग :- कुछ गायों को केले के साथ छिलका भी खिलाते हैं जबकि कुछ लोग दुकान से सिर्फ छिलका उठा कर ले आते हैं गायों को खिलाने के लिए, तो अगर आप भी गाय को केले का छिलका खिला रहे हैं तो इस बात का ध्यान रहे की वो साफ हो और उस पर कीटनाशक ना लगा हो ।
बैलेंस डाइट दें :- दोस्तों गाय का मुख्य भोजन घास, चारा और अनाज है, अगर आप केले को एक सप्लीमेंट के रूप में दे रहे है तो अच्छी बात है लेकिन सिर्फ केला खिलाने से काम नही चलेगा, गाय को तंदुरूस्त रखने के लिए आपको बैलेंस डाइट की जरूरत पडेगी ।
क्वालिटी का ध्यान रखें :- गाय केला खा सकती है इसका मतलब ये नही है की आप किसी भी तरह का केला उसके आगे परोस दो, केला पका और साफ – सुधरा होना चाहिये क्योकि कच्चा या सड़ा हुआ केला उसके लिए नुकसानदायक हो सकता है ।
पशु चिकित्सक से सलाह लें :- दोस्तों गाय या किसी भी पालतू जानवर को कोई नया आहार देने से पहले डॉक्टर से मशवरा जरूर करे खासकर की गाय अगर बिमार या प्रेग्नेंट है ।
कैसे खिलाएं केला
गाय को केला खिलाते समय आपको इन बातों का ध्यान में रखना चाहिये
1. केले को छोटे – छोटे टिकड़ो में कर के गाय को खिलाएं
2. केले के गूदे के साथ यदि छिल्का भी खिला रहे हैं तो फिर उसको साफ जरूर कर लें
3. केला आप गाय के रेगुलर आहार के साथ दे सकते है ना कि उसके स्थान पर
4. एक बात ध्यान रखें की हर गाय को केला सूट नही करता इसलिए गाय को केला खिलाने के बाद उसकी हरकतों को नोटिस करें अगर आपको कोई दिक्कत दिखे तो तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें ।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज इस छोटे से आर्टिकल में हमने आपको जानकारी दी “गाय को केला खिलाने के फायदे – gaye ko kela khilane ke fayde क्या – क्या होते हैं ?” दरअसल भारतीय गावों में एक आम पालतू जानवर है जिसकी अच्छी सेहत के लिए लोग गाय को केला खिलाते हैं इसलिए आज हमने आपको गाय को केला खिलाने से जुड़ी सावधानियों के बारे में भी बताया ।
आशा करते हैं की आजका आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा अगर आगे भी इसी तरह के आर्टिकल पढ़ते रहना चहाते हैं तो आज ही हमारे Official youtube channel को Subscribe करें ।