रेड लाइट एरिया, जी हां दोस्तों ये एक ऐसी जगह है जहां जाता तो हर कोई है लेकिन दबे पाओं, क्योकि इन जगहरों से जुड़ी बातों को काफी गोपनीय रखा जाता है, जिस कारण आमतौर पर लोग इस बारे में बात करने से बचते है, लेकिन हम हर विषय पर आपके लिए काम की जानकारी लाते हैं इसलिए आज के आर्टिकल में आपको औरंगाबाद रेड लाइट एरिया कहां है ( Aurangabad red light area kaha hai ) ? इसके बारे में पुरी जानकारी देने वाले हैं ।
दरअसल जब भी कोई व्यक्ति किसी नये शहर में जाता है तो वहां के अच्छी बुरे हर एरिया को देखना व एक्सप्लोर करना चहाता है, ऐसे भी लोग होते हैं जो इस तरह के खास इलाकों की तलाश में ही रहते हैं ताकि वो अपना टाइम पास कर सके।
लेकिन आपको बता दूं की इंटरनेट पर Aurangabad red light area name list से जुड़ी बहुत ही कम जानकारी है, क्योकि औरंगाबाद का नाम बदल कर अब छत्रपति संभाजीनगर कर दिया गया है जोकि महाराष्ट्र में पडता है लेकिन कुछ लोग इसको बिहार के औरंगाबाद से Confuse कर देते हैं।
लेकिन मैं आपको बता दूं की यहां बात हो रही है छत्रपति संभाजी नगर रेड लाइट एरिया (chhatrapati sambhajinagar Red light area kaha hai)? की।
तो आइये ज्यादा समय को बर्वाद ना करते हुए सीधे जानते हैं की औरंगाबाद में रेड लाइट एरिया कहां पर है ( Aurangabad mein red light area kaha par hai ) ताकि आपको कहीं और भटकना ना पडे।
Aurangabad red light area name list – औरंगाबाद में रेड लाइट एरिया कहां है

दोस्तों यहां हम आपको भले ही औरंगाबाद के फैमस रेड लाइट एरिया की पुरी जानकारी दे रहे हैं लेकिन हम आपको यही सलाह देना चाहेंगे की ऐसी जगहों पर जाने से हर हाल में बचना चाहिये क्योकि यहां सिर्फ गलत धंधा ही नही होता बल्कि कई गैर कानूनी गतिविधियां भी होती है।
आमतौर पर लूट – पाट, डकैती, चोरी और ड्रग्स जैसे गैर कानूनी काम ऐसी जगहों पर होते रहते हैं। इसके अलावा कॉल गर्ल भी यहां नए लोगो को लूटने का काम करती है, तो अमूमन तो ऐसी जगहों पर जाइये ही मत और जाने की इतनी ही इच्छा है तो ऐसे व्यक्ति को लेकर जाए जिसको इन जगहों पर जाने का तजुर्बा हो, बरना आपको लेने के देने भी पड सकते हैं ।
औरंगाबाद रेड लाइट एरिया नाम लिस्ट (Aurangabad red light area name list):
- गफ्फार चौक
- बलापुर फाटा
- जलना रोड
- स्टेशन रोड
- बेगमपुरा
- शिवाजीनगर
- निराला बाजार
Aurangabad red light area है निराला बाजार
औरंगाबाद का यह रेड लाइट एरिया शहर के बिल्कुल बीचों – बीच है इसलिए इसे औरंगाबाद का दिल भी कहा जाता है, आपको बता दू की औरंगाबाद भले ही एक एतिहासिक शहर है लेकिन इसके साथ एक राज भी छिपा है जो इसके माथे पर जिस्मफरोशी का काला धब्बा लगा देता है।
दरअसल अंग्रेजों के दौर में यह इलाका रेलवे जंक्शन के रूप में विकसित हो रहा था जिस कारण इसके आस – पास के इलाकों में मजदूरों और यात्रियों के लिए केंद्र बने, जहां गरीबी और प्रवासन ने देह व्यापार को बढ़ावा दिया और रेड लाइट एरिया बनना शुरू हो गए,
यही कहानी निराला बाजार की है जिसमें आपको अमूमन छोटी – छोटी गलियां देखने को मिलती हैं इन्ही तंग और बदनाम गलियों में इस काम को अंजाम दिया जाता है ।
इसका एक कारण है की यहां आपको काफी सस्ते रेटो पर होटल और रेस्टोरेंट भी मिल जाते हैं, जिस कारण ये धंधा फल – फूल रहा है ।
बहरहाल आम लोगो को निराला बाजार के रेड लाइट एरिया में ना जाने की सलाह दी जाती हैं, इसका मुख्य कारण है की इस जगह पुलिस और प्रशासन की निगरानी बढ़ गई हैं जिस वजह से दिक्कक बढ़ सकती है ।
Read also >>> फ्री सर्विस गर्ल व्हाट्सएप ग्रुप: रियल Call Girl WhatsApp Group Link
औरंगाबाद रेड लाइट एरिया का नाम है स्टेशन रोड (Station Road)
जैसा की मेने पहले भी कहा की इस काम के लिए स्टेशन रोड सबसे ज्यादा बदनाम है इसका एक कारण है की जब भी कोई मजदूर या कोई काम – काजी लोग काम करने के लिए आते हैं वो स्टेशन रोड के आस – पास ही आकर बस जाते है, नतीजतन कॉल गर्ल भी इसी इलाके में आकर सेट हो जाती है ।
अभी हाल ही की एक खबर में आया था की स्पा रेड में 13 महिलाओं को आजाद कराया गया था। दरअसल ऐसा कहा जाता है की औपनिवेशिक काल से ही यहां छोटे-मोटे वेश्यालय थे जिन्होने अब छोटे होटलों का रूप ले लिया है, जहां गुप्त तरीके से इस काम को किया जाता है ।
Red light area in Aurangabad Rajghat
ऐसा कहा जाता है की राजघाट औरंगाबाद का सबसे पुराना रेड लाइट एरिया हैं, जहां वो महिलाएं इस धंधे में शामिल हैं जोकि अपने परिवार के साथ रहती हैं ।
इसी काम के कारण इस क्षेत्र को शहर के अन्य हिस्सों से सामाजिक बहिष्कार का भी सामना करना पडता है, खैर यहां कई एनजीओ शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं चला रहे हैं जिससे महिलाओं की स्थिति में सुधार आया है और कोविड के बाद गतिविधियां घटी हैं, लेकिन पुरी तरह से बंद नहीं हुई ।
Read also >>> किन्नर व्हाट्सएप ग्रुप: किन्नर से बात करने वाला ऐप Kinnar ka Number, ID, Group
जलना रोड (Jalna Road)
इस इलाके को औरंगाबाद का सबसे खतरनाक रेड लाइट एरिया कहा जाता है क्योकि यहां आपराधिक घटनाएं बहुत ज्यादा आम हैं। यही वजह है की यहां इस काम को ऑनलाइन रुप दे दिया है तथा ट्रक ड्राइवरों तथा मजदूरों को ऑनलाइन सेवाएं देने का भी काम किया जाता हैं ।
यूं तो यह एक बिजनेस एरिया है लेकिन रात होते ही यहां काले धंधे शुरू हो जाते हैं। अब पुलिस और प्रशासन की कठोर कार्यवाई के चलते हालत काबू में जरूर आए हैं लेकिन पुरी तरह से रोकथाम नही हुई है ।
बलापुर फाटा (Balapur Phata)
अस्थायी प्रवासियों के लिए बदनाम औरंगाबाद का ये इलाका अक्सर चर्चा में रहता है, अभी हाल की न्यूज में देखा गया की यहां एक होटल के ऊपर चल रहे ब्रोथल पर छापा मारा, जहां 4 लड़कियों को बचाया गया।
इस तरह की घटनाएं यहां आम है जिस वजह से शहर के दूसरे हिस्से के लोग यहां आने से कतराते हैं ।
Read also >>> Aunty Ko Kaise Pataye: चाची को पटाने के 10 कारगर तरीके, 100% अचूक तरीके
सारांश
यूं तो हम अलग – अलग टॉपिकों पर आपके लिए मजेदार पोस्ट्स लाते रहते हैं लेकिन आज की पोस्ट थोडी हटके थी क्योकि हमने एक ऐसे विषय पर आर्टिकल लिखा जिसके बारे में बात करने तक से लोग आमतौर पर कतराते हैं। इसलिए आज हमने जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से औरंगाबाद रेड लाइट एरिया कहां है ( Aurangabad red light area kaha hai ) ? की पुरी जानकारी दी, आशा है की आपको इस लेख से कुछ नया जानने को मिला होगा ।