About Us

आप सभी का हमारे ब्लॉग के About us page पर स्वागत है। जैसा की आपको हमारे ब्लॉग के नाम से ही अंदाजा लग रहा होगा, ये ब्लॉग हिंदी प्रेमियों को अलग – अलग टॉपिकों पर उनकी मातृ भाषा और आसान शैली में जानकारी मुहैया कराता है।

जो लोग घर बैठे कुछ नया जानना चहाते हैं और जिनको जनरल नॉलेज, शिक्षा, विज्ञान, स्वप्न शास्त्र और Gk में दिलचस्पी है उनके लिए यहां हम डेली एक पोस्ट शेयर करते हैं ।

इंटरनेट पर हर दिन अगर कुछ नया सीखते रहना चहाते हैं तो ये ब्लॉग आप ही के लिए बना है, हमारी पुरी कोशिश रहती है की मातृभाषा में उन विषयों को कवर किया जाए जो आम जनता को इंटरनेट पर इतनी आसानी से नही मिलते।

About the Blog – ब्लॉग के बारे में

About the blog
About the blog

हिंदिव डॉट कॉम को 5 फरवरी 2025 को आमिर अल्वी  और मोहित सुयाल के द्वारा शुरू किया गया था। ये एक बेवसाइट है जहां सभी जरूरी विषयों की जानकारी शेयर की जाती है जो लोगो के रोज मर्ररा के जीवन में काम आती है जैसे – डेली Lifestyle hacks, स्वप्न शास्त्र, सपनों का मतलब, नाम का मतलब, ज्योतिष शास्त्र, सामान्य ज्ञान, शिक्षा और साइकोलॉजी,

Hindiv.Com पर हम डेली ज्योतिष शास्त्र, स्वप्न शास्त्र और जनरल नॉलेज से जुडे पोस्ट नियमित रूप से Publish करते हैं। हमारा उद्देश्य है Regularly रीसर्च के आधार पर विभिन्न टॉपिक्स पर जागरूकता लाना है, जो लोग अलग – अलग विषयों के बारे में जानने के लिए इच्छुक और उत्साहित रहते हैं उनके लिए ये ब्लॉग किसी वरदान से कम नही है ।

हमारा Content इस प्रकार का है की लगभग हर ऐज ग्रुप के लोग इसको देख सकते है। इसलिए अगर आपको हमारी कोई पोस्ट पसंद आती है तो अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूलें ताकि आपके अतिरिक्त दूसरे लोग भी हमारे काम से फायदा उठा सकें और हमारी मुहिम को मजबूती मिले ।

हमारे ब्लॉग का उद्देश्य – Purpose Of this Blog

Hindiv.com को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों तक यूजफुल, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी पहुँचाना है। इस ब्लॉग पर अध्यात्म, सपनों का मतलब, स्वास्थ्य, ज्योतिष और शिक्षा जैसे जरूरी टॉपिक्स पर नियमित रूप से उपयोगी लेख Publish किए जाते हैं। हमारा goal है कि हर पाठक को ऐसी जानकारी मिले जो न केवल उसके ज्ञान को बढ़ाए बल्कि उसके दैनिक जीवन में भी काम आए।

हम मानते हैं कि ज्ञान तभी सार्थक है जब वो आम लोगों तक आसानी से पहुँचे। इसी को ध्यान में रखते हुए हम लोग Hindiv.com लगातार ऐसे विषयों पर कंटेंट तैयार करते हैं जो विजिटर्स के लिए समझने में आसान और दिलचस्प हो।

हमारे बारे में – About Authors

आमिर अल्वी – Amir Alvi ( Co – founder and Author )

Amir Alvi
Amir Alvi

नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम आमिर अल्वी है और जैसा की आप सभी लोग परिचित होंगे मैं, इस ब्लॉह का Founder और author हूं। मैैैं फिलहाल वर्तमान मेें अलीगढ़, उत्तर प्रदेश का निवासी हू, मेने अपनी M.A की शिक्षा विश्व चर्चित विश्वविद्यालय “अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी” से की है ।

मुझे बचपन से पढ़ने का शौक रहा है और विभिन्न विषयों में रूचि के कारण मेरे दोस्तों ने मुझे किताबी कीड़ा बोलना शुरू कर दिया था।

खैर अपने पढ़ने के जुनून के कारण मैं अपने Facebook group और Whagsapp पर छोटे – छोटे लेख लिख कर अपना ज्ञान साक्षा करने लगा। तभी किसी ने मुझे सलाह दी की आपको खुदका ब्लॉग बनाना चाहिए।

इस तरह मेने अपने पहले ब्लॉग Acchihealth.com को शुरू किया था जो वर्तमान में चालू नही है। इस प्रकार मेने लगभग 6 सफल Blogs को Run किया और मुझे लगभग 7 साल का Content Writing का अनुभव है।

मोहित सुयाल – mohit suyal ( Co – founder and Author )

मोहित सुयाल
मोहित सुयाल

हैलो दोस्तों, मेरा नाम मोहित सुयाल हूँ और मैं बी.एससी. का स्टूडेंट रहा हूं। मैने पिछले 3 वर्षों से हिंदी में ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मैं ज़्यादातर मनोविज्ञान, स्वप्न शास्त्र और वास्तविक जीवन के अनुभवों पर लिखता हूँ।

मेरा मकसद जीवन के गहरे पहलुओं को समझना और उन्हें सरल शब्दों में लोगों तक पहुँचाना है। मुझे पढ़ने और मानव जीवन को समझने का बहुत शौक है और यही मुझे बेहतर ब्लॉग लिखने की प्रेरणा देते हैं।