anath ashram near me :- हर शादी – शुदा कपल का सपना होता है की उनका एक क्यूट सा बेवी हो क्योकि बच्चा ना केवल आपके जीवन को नया अर्थ देता है बल्कि पति – पत्नी के रिश्ते को भी नई मजबूती देता है ।
मगर अनहैल्दी जीवनशैली और दैनिक जीवन की व्यस्त लाइफस्टाइल के कारण लोग अपने बच्चे नही कर पा रहे इसके अलावा कुछ कपल ऐसे भी होते हैं जो न्यू बोर्न बेबी ( newborn baby ) गोद लेना चहाते हैं ताकि बच्चे को मां-बाप का साया मिल जाए और उनको अपना बच्चा ।
तो अगर आपकी भी ऐसी ही सोच है तो हम आपको इस पोस्ट पर स्वागत करते हैं क्योकि यहां हम आपको बताने वाले हेैं बच्चा गोद लेने के लिए कांटेक्ट नंबर ( baccha godh lene ke liye contact number ) जहां से निकालें न्यू बोर्न बेबी अनाथ आश्रम near me के बारे में जानते हैं ।
क्योकि एक बार आपको अनाथ आश्रम के मोबाइल नंबर ( anath ashram ka mobile number ) और पता मिल जाए तो आप आसानी से एक क्यूट बेवी को गोद ले सकते हैं ।
तो अगर आप भी काफी टाइम से गूगल पर anath ashram near me लिख कर सर्च कर रहे थे तो आपकी तलाश जल्द ही खत्म हो जाएगी क्योकि इस लेख के माध्यम से आपको जानने को मिलेगा की newborn baby anath ashram near me कैसे फाइंड करें ?
तो आइये दोस्तों बिना वक्त जाया करे जानते हैं anath ashram near me के बारे में
anath ashram near me – बच्चा गोद लेने के लिए कांटेक्ट नंबर

तो दोस्तों यहां हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताएंगे जिससे आप आसानी से अपने आस – पास के अनाथ आश्रण सर्च कर पाएगे लेकिन इससे पहले हम आपको India के कुछ महानगरों के anath ashram के बारे मेें बता रहे हैं ताकि आप आसानी से वहां से अनाथ बच्चों को Adopt कर लें ।
बच्चा गोद लेने के लिए कोलकाता में अनाथ आश्रम New born baby Anath ashram in Kolkata
1. अनाथ आश्रम अस्सी, कोलकाता (assi Anath aashram in kolkata )
केस्टोपुर, चांदिबेरिया साउथ,
नियर अंकुर क्लब, न्यूटाउन,
कोलकाता, वेस्ट बंगाल 700102
कोलकाता का कल्यान आश्रम (Kalyan Aashram in kolkata )
“F8X9+GMG, औड्डी बागान बस्ती,
बिहाला, कोलकाता, वेस्ट बंगाल 700034”
श्री रामकृष्ण आनंदा आश्रम (Shri ramkrishna Aashram For newborn baby in kolkata )
दुर्गा प्रसन्न परमहंसा रोड,
नक्तला, गड़िया, कोलकाता,
वेस्ट बंगाल 700047
Read also >>> सपने में गलत काम करते हुए देखना : क्या है इसके पीछे का रहस्य?
लखनऊ में अनाथ आश्रम Anath ashram in Lucknow
दोस्तों लखनऊ में कुछ फैमस अनाथ आश्रम है जहां से आप बच्चा गोद ले सकते हैं –
आशा किरण फाउंडेशन :- यह संस्था गरीब और अनाथ बच्चों की परवरिश करती है और उनको अच्छी तालीम और तरबियत देती है अगर आप किसी समझदार बच्चे को गोद लेना चहाते हैं तो यहां जा सकते हैं ।
मनीषा मंदिर :- यह आश्रम 1985 से अनाथ बच्चों की सेवा कर रहा है और लखनऊ के अंदर एक जाना माना नाम है, अगर किसी का इरादा newborn baby को गोद लेने का है तो यहां से ले सकते हैं ।
दिल्ली में अनाथ आश्रम Anath ashram in delhi
किलकारी घर अनाथ आश्रम (Kilkari Ghar in delhi)
एनसीसी बिल्डिंग, सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल के पास, चाबीगंज, कश्मीरी गेट, नई दिल्ली, दिल्ली 110006
छोटा बच्चा गोद लेने के लिए आर्य बाल गृह (Arya Bal greha for newborn baby)
दरियागंज
पटौदी हाउस, दरियागंज, दिल्ली
दिल्ली का बाल सहयोग Bal Sahyo in delhi
मार्केट, एल ब्लॉक के सामने, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली, दिल्ली 110001
चेन्नई में अनाथ आश्रम Anath ashram in Chennai
1. गुड लाइफ सेंटर
7-B, लोगनाथन स्ट्रीट, विद्या थिएटर के पास a/c RGB लेजर,
टाम्बरम वेस्ट, चेन्नई,
तमिलनाडु 600045
2. साई बाबा गुरूकुलम
2nd स्ट्रीट, मूकम्बिकाई नगर,
पुलिस कमिश्नर कॉलोनी, पोझीचलूर,
चेन्नई, तमिलनाडु 600074
3. ओंगारा आश्रम – चेन्नई
M 14, 1B, ईस्ट एवेन्यू, कोरट्टूर,
चेन्नई, तमिलनाडु 600080
Read also >>> Aunty Ko Kaise Pataye: चाची को पटाने के 10 कारगर तरीके, 100% अचूक तरीके
मुंबई में अनाथ आश्रम Anath ashram in Mumbai
1. बल आनंद वर्ल्डचिल्ड्रन वेलफेयर ट्रस्ट इंडिया
नं. 93, साई कृपा बिल्डिंग,
मराठी म्युनिसिपल स्कूल के सामने,
घाटला विलेज रोड, नागेश पाटिलवाड़ी
चेंबूर, मुंबई, महाराष्ट्र 400071
2. बालिका आश्रम – दादर ईस्ट
नवीन आशा कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी,
124, दादा साहेब फाल्के मार्ग,
दादर ईस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र 400014
3. शिशु भवन
मिशनरीज ऑफ चैरिटी – चिल्ड्रन ऑर्फनेज,
स्टेशन, चर्च रोड, एलआईसी कॉलोनी, सुरेश कॉलोनी,
विले पार्ले वेस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र 400056
भोपाल में अनाथ आश्रम Bhopal ashram in Mumbai
आसरा वृद्धाश्रम – यह अनाथ आश्रम शाहजहानाबाद में मौजूद है और अनाथ बच्चों की भी देखरेख के लिए जाना जाता है ।
Help Age India – कोलार में स्थित यह संस्था भी अनाथ बच्चों और बुजुर्गों के लिए सेवाएं प्रदान करती है और कानूनी प्रक्रियों को पुरा करने के बाद आप बच्चे भी गोद ले सकते हैं ।
सेवा भारती मातृछाया – यह अनाथ बच्चों के लिए एक फैमस आश्रम है, जो होशंगाबाद रोड पर लोकेटेड है।
न्यू बोर्न बेबी अनाथ आश्रम near me – child anath ashram near me
दोस्तों आपको हमने आपको कुछ फैमस anathalaya near me के बारे में बताया जहां से आप न्यू बोर्न बेवी को Adopt कर सकते हैं मगर ज्यादातर लोगो को अनाथ आश्रम near me की कोई जानकारी नही होती इसलिए यहां हम आपको बता रहे हैं की कैसे आप अपने आस – पास के anath ashram पता कर सकते हैं ताकि अनाथालय near me के बारे में सर्च ही ना करना पडे ।
सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी (CARA):- दोस्तों अगर आप बिना किसी झंझट के बच्चो को गोद लेने का विचार बना रहे हैं तो आपको सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी की सहायता लेनी चाहिये क्योकि ये भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था है जो कपल्स को बच्चा गोद लेने में सहायता करती है ज्यादा जानकारी के लिए आप इनकी Official वेबसाइट (cara.nic.in) पर विजिट कर सकते है और वहां रजिस्टर भी कर सकते हैं ।
मान्यता प्राप्त एजेंसियां :– दोस्तों आपको सरकार से मान्यता प्राप्त लोकल एजेंसियों से मदद लेनी चाहिये क्योकि इनको अक्सर आस – पास के अनाथ आश्रम की जानकारी होती है और ये कानूनी प्रक्रिया में भी मदद करते हैं ।
स्थानीय खोज :- जी हां दोस्तों आप नजदीकी अनाथ आश्रम का पता लगाने के लिए सरकारी कार्यालय, एनजीओ, या सामाजिक कार्यकर्ताओं से Contact कर सकते हैं वो इस नेक काम में आपका पुरा सहयोग करेंगे ।
स्थानीय बाल कल्याण समितियाँ (Child Welfare Committees – CWC ) :- छोटे बच्चों को गोद लेने का ये सबसे आसान तरीका है जिनका काम ही आपको बच्चा गोद लेने में सहायता देना होता है ये आपको कानूनी फंदो में उलझे बिना बच्चों को गोद लेने में सहायका करता है ।
ऑनलाइन मदद :- आप इंटरनेट की सहायता लेकर आस – पास के अनाथ अश्राम की जानकारी ले सकते हैं इसके लिए आपको बस anath ashram near me या बच्चा गोद लेने के लिए कांटेक्ट नंबर लिखना है और आपको पर्याप्त जानकारी मिल जाएगी ।
सारांश
तो दोस्तें आज इस छोटे से लेख के माध्यन से हमने आपको anath ashram near me के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । हम आशा करते हैं की ये Artical आपके लिए Helpful रहा होगा, आगे भी इसी तरह की जानकारी के लिए Telegram चैनल को Join करें ।